ETV Bharat / state

लखनऊ: हाउस टैक्स बकाया होने पर अस्पताल समेत दो भवन सील

राजधानी लखनऊ में हाउस टैक्स बकायेदारों की अब खैर नहीं! हाउस टैक्स बकाया होने पर अस्पताल समेत दो भवन को सील कर दिया गया. साथ ही नगर निगम की टीम ने वसूली अभियान के तहत 12,12,876 रुपये भी वसूल किए.

नगर निगम लखनऊ.
नगर निगम लखनऊ.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:25 AM IST

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को गृह कर बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया. कार्रवाई में एक अस्पताल व दो भवनों को सील किया गया. इसके साथ-साथ एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के बकाया न देने पर मौके पर कुर्की की मुनादी कराई गई. वहीं नगर निगम की टीम ने वसूली अभियान के तहत 12,12,876 रुपये भी वसूल किए.


जोन 6 में जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट व कर अधीक्षक चंद्रशेखर के नेतृत्व में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. कैंपबेल रोड स्थित गढ़ी पीर खां 433/1486 पर एक निजी अस्पताल संचालित हो रहा है. अस्पताल पर करीब 6,75,000 रुपये बकाया है. नगर निगम ने कई बार नोटिस देकर हाउस टैक्स जमा करने के लिए समय भी दिया था. लेकिन भुगतान नहीं हुआ. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया. इसके अलावा मकान नंबर 433/043/003 पर करीब 446846 रुपये का बकाया होने पर उसे भी सील कर दिया गया. वहीं भवन संख्या 433/1054ए, 1540 बी पर बने व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के सामने मुनादी कराई गई. इस भवन पर करीब 1275252 रुपये बकाया हो चुके हैं.

इसके साथ ही जोन 8 में जोनल अधिकारी संगीता कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. भवन संख्या 002 उदय प्लाजा, सदाफल प्लाजा, वैष्णवी स्टेशनरी दुकान नंबर 3 व 4 से करीब 450000 रुपये भुगतान प्राप्त किया गया. इसके साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी भुगतान होने पर सीलिंग की कार्रवाई रोक दी गई है. अभियान में कर अधीक्षक उमाशंकर गुप्ता एवं अनूप कुमार श्रीवास्तव व राजस्व निरीक्षक के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को गृह कर बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया. कार्रवाई में एक अस्पताल व दो भवनों को सील किया गया. इसके साथ-साथ एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के बकाया न देने पर मौके पर कुर्की की मुनादी कराई गई. वहीं नगर निगम की टीम ने वसूली अभियान के तहत 12,12,876 रुपये भी वसूल किए.


जोन 6 में जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट व कर अधीक्षक चंद्रशेखर के नेतृत्व में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. कैंपबेल रोड स्थित गढ़ी पीर खां 433/1486 पर एक निजी अस्पताल संचालित हो रहा है. अस्पताल पर करीब 6,75,000 रुपये बकाया है. नगर निगम ने कई बार नोटिस देकर हाउस टैक्स जमा करने के लिए समय भी दिया था. लेकिन भुगतान नहीं हुआ. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया. इसके अलावा मकान नंबर 433/043/003 पर करीब 446846 रुपये का बकाया होने पर उसे भी सील कर दिया गया. वहीं भवन संख्या 433/1054ए, 1540 बी पर बने व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के सामने मुनादी कराई गई. इस भवन पर करीब 1275252 रुपये बकाया हो चुके हैं.

इसके साथ ही जोन 8 में जोनल अधिकारी संगीता कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. भवन संख्या 002 उदय प्लाजा, सदाफल प्लाजा, वैष्णवी स्टेशनरी दुकान नंबर 3 व 4 से करीब 450000 रुपये भुगतान प्राप्त किया गया. इसके साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी भुगतान होने पर सीलिंग की कार्रवाई रोक दी गई है. अभियान में कर अधीक्षक उमाशंकर गुप्ता एवं अनूप कुमार श्रीवास्तव व राजस्व निरीक्षक के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.