लखनऊ: बीते साल नवंबर में मड़ियांव थाना क्षेत्र के लोधमऊ गांव में दो सगे भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आरोपी पीड़ित भाइयों को जान से मारने की धमकी दे हैं. इसकी सूचना कई बार परिजनों ने मामले की जांच कर रहे शेरपुर चौकी प्रभारी को दी लेकिन अभी तक पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी है.
28 नवंबर को हुआ था हमला
28 नवंबर 2020 को मड़ियांव थाना क्षेत्र के शेरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले लोधमऊ गांव के रहने वाले दो सगे भाई राहुल यादव और आकाश यादव अपने खेत पर काम कर रहे थे. काम खत्म होने के बाद शाम करीब 6:30 बजे दोनों भाई खेत से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित घर जा रहे थे. तभी रास्ते में अज्ञात हमलावर ने पहले राहुल पर चाकू से वार किया. जिससे राहुल का पेट चीरते हुए चाकू फेफड़ों तक पहुंच गया. उसका अभी तक इलाज चल रहा है. वहीं आकाश ने जब हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने आकाश पर भी हमला कर दिया. चाकू आकाश के सीने पर लग गया और दोनों भाई लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े.
अभी तक चल रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों समेत पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर नजर आ रहे हैं.
अभी भी हालत गंभीर
घटना पर हालात यह हैं कि पीड़ित परिजन पुलिस से न्याय मिलने की आस भी छोड़ चुके हैं. परिजनों का कहना है कि राहुल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. चाकू राहुल के पेट को चीरते हुए फेफड़ों तक पहुंच गया है. उसके घाव से पस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं परिजनों का आरोप है कि मड़ियांव पुलिस उन बदमाशों को पकड़ना नहीं चाहती है. पुलिस द्वारा हीलाहवाली की जा रही है.
पुलिस ने किया धमकी से इन्कार
इस मामले पर मड़ियांव इंस्पेक्टर विपिन कुमार के सहयोगी ने बताया कि इस मामले पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित परिजनों ने मुकदमा लिखने के बाद किसी तरह की कोई धमकी की बात नहीं बताई है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.