लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रंगदारी नहीं देने पर सरेआम गोलीबारी करने और बम से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. मामला बीकेटी थाना क्षेत्र का है.
फरार चल रहे आरोपी पवन सिंह उर्फ लकी और रमन सिंह उर्फ शालू को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. मामले में 11 नामजद आरोपियों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को चंद्रिका देवी मंदिर के तिराहे के पास से गिरफ्तार किया. दोनों इंदौराबाद थाना बीकेटी के निवासी हैं. क्षेत्रधिकारी बीकेटी ह्रदेश कठेरिया मामले में दोनों आरोपी कई महीनों से फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि मामले में अभी 9 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द की गिरफ्तार किया जाएगा.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर 2020 को सुधाकर सिंह नाम के व्यक्ति से क्षेत्र में कारोबार शुरू करने को लेकर लकी और रमन सिंह ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग गई थी, जिसका विरोध करने पर दोनों ने सरेआम बम से हमला कर सुधाकर के पैर में गोली मार दी थी. मामले में पीड़ित ने कुल 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की जांच पुलिस कर रही है.