ETV Bharat / state

Acid Attack In Lucknow : दोस्त से दूरी नहीं हुई बर्दाश्त तो मां व बेटे पर फेंका तेजाब, जानिए पूरा मामला - सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई

लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में मां बेटे पर तेजाब से हमला (Acid Attack In Lucknow) करने वाले बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवकों का नाम विक्रम ओर मोहित बताया जा रहा है. दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 6:59 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक और उसकी मां पर तेजाब फेंकने की घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने अपने ही दोस्त पर एसिड से हमला किया. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व आरोपी के बीच आठ वर्ष पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच में नजदीकियां इस कदर बढ़ गईं कि आरोपी पीड़ित से दूरियां बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था, जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया.'

अधिकारियों ने दी जानकारी : डीसीपी पूर्वी हृदयेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 'आरोपी विक्रम की आठ साल पुरानी दोस्ती युवक के साथ थी. यह दोनों फेसबुक से एक दूसरे के संपर्क में आए. फिर यह यहां आते जाते भी थे इससे इनकी मित्रता गहरी हो गई और यह पिछले आठ साल से दोस्त थे. पिछले कुछ दिनों से युवक आरोपी विक्रम से दोस्ती खत्म करने का प्रयास कर रहा था. वह आरोपी विक्रम से कोई भी बात नहीं करता था. इसी बात को लेकर आरोपी विक्रम अपने दोस्त के साथ मिलकर दिल्ली से लखनऊ आया और घटना को अंजाम देना का प्लान बनाया और फिर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.'

मोटरसाइकिल भी बरामद : डीसीपी पूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. गोमतीनगर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद और सर्विलांस सेल की मदद से आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया और घटना को अंजाम देने में उपयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं.'

ऐसे हुई थी घटना : राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मां-बेटे को बेटे के दोस्त ने ही तेजाब फेंक कर जला दिया. युवक की मां ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 'रविवार की रात को एक युवक जिसका नाम विक्रम ने अपने दोस्त मोहित कुमार के साथ दरवाजे पर आकर जोर से दरवाजा खटखटाया और बेटे को बुलाने के लिए कहा. बेटा जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा वैसे ही उसके दोस्त विक्रम ने उस पर तेज़ाब फेक दिया, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया. तेजाब की छींटे मां पर भी गिरीं, जिससे मां भी झुलस गई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटे को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया, जहा उन्हें फिर सिविल अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें : State Transport Authority : रोडवेज बसों से सफर करने पर अब ढीली होगी जेब, ऑटो व टेंपो का भी बढ़ा किराया

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक और उसकी मां पर तेजाब फेंकने की घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने अपने ही दोस्त पर एसिड से हमला किया. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व आरोपी के बीच आठ वर्ष पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच में नजदीकियां इस कदर बढ़ गईं कि आरोपी पीड़ित से दूरियां बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था, जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया.'

अधिकारियों ने दी जानकारी : डीसीपी पूर्वी हृदयेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 'आरोपी विक्रम की आठ साल पुरानी दोस्ती युवक के साथ थी. यह दोनों फेसबुक से एक दूसरे के संपर्क में आए. फिर यह यहां आते जाते भी थे इससे इनकी मित्रता गहरी हो गई और यह पिछले आठ साल से दोस्त थे. पिछले कुछ दिनों से युवक आरोपी विक्रम से दोस्ती खत्म करने का प्रयास कर रहा था. वह आरोपी विक्रम से कोई भी बात नहीं करता था. इसी बात को लेकर आरोपी विक्रम अपने दोस्त के साथ मिलकर दिल्ली से लखनऊ आया और घटना को अंजाम देना का प्लान बनाया और फिर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.'

मोटरसाइकिल भी बरामद : डीसीपी पूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. गोमतीनगर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद और सर्विलांस सेल की मदद से आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया और घटना को अंजाम देने में उपयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं.'

ऐसे हुई थी घटना : राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मां-बेटे को बेटे के दोस्त ने ही तेजाब फेंक कर जला दिया. युवक की मां ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 'रविवार की रात को एक युवक जिसका नाम विक्रम ने अपने दोस्त मोहित कुमार के साथ दरवाजे पर आकर जोर से दरवाजा खटखटाया और बेटे को बुलाने के लिए कहा. बेटा जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा वैसे ही उसके दोस्त विक्रम ने उस पर तेज़ाब फेक दिया, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया. तेजाब की छींटे मां पर भी गिरीं, जिससे मां भी झुलस गई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटे को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया, जहा उन्हें फिर सिविल अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें : State Transport Authority : रोडवेज बसों से सफर करने पर अब ढीली होगी जेब, ऑटो व टेंपो का भी बढ़ा किराया

Last Updated : Jan 31, 2023, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.