लखनऊ : ठाकुरगंज थाना पुलिस ने सीएमएस इंफोसिस सिस्टम लिमिटेड एजेंसी के दो सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया है. इन पर एटीएम मशीनों की सुरक्षा में ऑन ड्यूटी फर्जीवाड़ा करने और एटीएम चेस्ट से लाखों रुपये निकालने का आरोप है. मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर्मचारियों के नाम राहुल दीक्षित (25 वर्ष) निवासी मैनपुरी और महेंद्र अवस्थी (27 वर्ष) निवासी इटावा है.
इसे भी पढ़ें- अवैध शराब पर प्रशासन का शिकंजा, फरवरी माह में 1,449 गिरफ्तार
एटीम चेस्ट से पैसे निकाल करते थे शौक पूरे
ठाकुरगंज थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के ऊपर लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपी सीएमएस इंफोसिस सिस्टम लिमिटेड एजेंसी नें सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात थे. गिरफ्तार आरोपी एटीएम मशीन से फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये निकाल लेते थे. इन रुपयों से आरोपी अपने शौक पूरे करते थे. पुलिस ने इन्हें कालीचरण डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.