लखनऊ: राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र में दो बहनों को छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया. छेड़खानी का विरोध करने पर युवकों ने मारपीट की. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित युवतियां शिकायत लेकर जब थाने पहुंची तो पुलिस ने युवतियों सहित उनके पिता को भी थाने में बंद कर दिया.
यह है पूरा मामला
मामला राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र अंतर्गत बलसिंह खेड़ा गांव का है. गुरुवार को दो बहनें घर लौट रही थीं. रास्ते में ही गांव के हंसराज और धर्मराज ने दोनों युवतियोंं से छेड़खानी की. दोनों युवतियों ने जब इस बात का विरोध किया तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. युवकों ने पहले दोनों बहनों को पीटा, फिर मौके पर आए परिजनोंं के साथ भी लाठी-डंडे से मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
घटना को अंजाम देकर युवक मौके से भाग निकले. पीड़ित युवतियां अपने पिता के साथ शिकायत करने के लिए थाने पहुंची, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इतना ही नहीं, पुलिस ने युवतियों व उनके पिता के साथ बदतमीजी की और थाने में बंद कर दिया. मारपीट का वीडियो आला अफसरों तक पहुंंचा तो पुलिस अधिकारी हरकत में आए. इसके बाद युवकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.