लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच इन दिनों जमकर ट्विटर वॉर चल रहा है. दोनों एक-दूसरे पर खूब निशाना साध रहे हैं. अपराधियों को टिकट देने को लेकर जहां प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से डीएसपी जियाउल हक के हत्यारोपी गुलशन यादव को टिकट देने, पश्चिमी यूपी में दंगे के आरोपी नाहिद हसन को टिकट देने को लेकर भाजपा ने सपा को आड़े हाथों लिया है तो वहीं, अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है.
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़: भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी. अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है. अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो वहीं, इसमें भाजपा भी पीछे नहीं है. लगातार अपराधियों को टिकट देने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
इसे भी पढ़ें - अब बेटे को मंत्री बनाने के लिए उपवास पर विधायक की 'मां' !
एक दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अपने साक्षात्कार को शेयर करते हुए लिखा था कि समाजवादी पार्टी की ये लाल टोपी मुजफ्फरनगर के दंगों के खून से दागदार हैं. अयोध्या में राम भक्तों के खून से सनी हुई है. इत्र वाले मित्र के साथ यूरोप की यात्रा का आनंद लेने वाले लोग उत्तर प्रदेश के विकास की योजनाओं पर डकैती डालते थे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया था कि कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है. यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है.
10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी. एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा मुजफ्फरनगर दंगे में हिंदुओं को बंदूकों से भूना गया था. 60 से अधिक हिंदू मारे गए थे और 1500 से अधिक जेल में बंद किए गए थे. गांव के गांव खाली हो गए थे. सपा की यही पहचान है. इस तरह के ट्वीट दोनों ही पार्टियों की तरफ से किए जा रहे हैं. अखिलेश ने एक दिन पहले भी ट्वीट किया था कि ठोंको नीति वालों के खिलाफ लाल टोपी, लाल पोटली दोनों ने मिलकर ताल ठोक ली.
इसके अलावा 'बाबा जी पैदल भी हैं, बेदल भी हैं. चार दिन पहले एक और ट्वीट किया था जिसमें लिखा था 'उत्तर प्रदेश में भाजपा की टीम का कप्तान, उप कप्तान और अब तक घोषित 195 में से 82 प्रत्याशियों की छवि आपराधिक है. और दिल्ली की टीम में तो साक्षात...उनके सम्मान में भाजपा... लखनऊ की जगह लखीमपुर को राजधानी घोषित कर दे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप