ETV Bharat / state

Lucknow University: यूजी की परीक्षाएं कैंसिल होने का लेटर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जानिए क्या है सच्चाई.. - लेटर में परीक्षा टालने का दावा

लखनऊ विश्वविद्यालय में आगामी 29 मार्च से शुरू हो रही स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हुआ है. इस लेटर में परीक्षा टालने का दावा किया गया है.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 10:58 AM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में आगामी 29 मार्च से स्नातक की समेस्टर परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसी को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है. इस लेटर में दावा किया गया है कि बीए, बीएससी और बी. कॉम की 29 मार्च से प्रस्तावित परीक्षाएं टाल दी गई हैं. पत्र में परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर भी हैं.

हालांकि इस पत्र के वायरल होने के फौरन बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसका खण्डन भी कर दिया है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुग्रेश श्रीवास्तव का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की परीक्षा से इस तरह का कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया है. ये कूटरचित है. कृपया इसका संज्ञान न लिया जाए. परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और समय पर ही होंगी. कार्यक्रम में परिवर्तन का कोई फैसला नहीं लिया गया है.

etv bharat
वायरल लेटर

ऐसे किया गया खेलः असल में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक दिन पहले यानी गुरुवार को एक पत्र जारी किया गया था. इस पत्र में बीबीए और एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने की बात कही गई थी. ये परीक्षाएं 25 मार्च यानी शुक्रवार से होनी थी. पत्र परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किया गया. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि किसी ने इस पत्र को एडिट करके स्नातक की परीक्षाएं स्थगित होने की भ्रामक जानकारी जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें- वैक्सीन और चिकित्सा उपकरण में आगे बढ़ रहा भारतः ICMR महानिदेशक

दिसंबर में होनी थी परीक्षाएंः लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक (बीए, बीएससी और बी. कॉम) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं बीते दिसम्बर महीने में होनी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाओं को टाल दिया गया. अब इन्हें 29 मार्च से 28 अप्रैल के बीच कराने की तैयारी है. स्नातक की परीक्षाओं में लखनऊ के साथ ही लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और रायबरेली के करीब सवा लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं. ऐसे में इस तरह की गलत सूचना से भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है.

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में आगामी 29 मार्च से स्नातक की समेस्टर परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसी को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है. इस लेटर में दावा किया गया है कि बीए, बीएससी और बी. कॉम की 29 मार्च से प्रस्तावित परीक्षाएं टाल दी गई हैं. पत्र में परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर भी हैं.

हालांकि इस पत्र के वायरल होने के फौरन बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसका खण्डन भी कर दिया है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुग्रेश श्रीवास्तव का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की परीक्षा से इस तरह का कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया है. ये कूटरचित है. कृपया इसका संज्ञान न लिया जाए. परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और समय पर ही होंगी. कार्यक्रम में परिवर्तन का कोई फैसला नहीं लिया गया है.

etv bharat
वायरल लेटर

ऐसे किया गया खेलः असल में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक दिन पहले यानी गुरुवार को एक पत्र जारी किया गया था. इस पत्र में बीबीए और एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने की बात कही गई थी. ये परीक्षाएं 25 मार्च यानी शुक्रवार से होनी थी. पत्र परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किया गया. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि किसी ने इस पत्र को एडिट करके स्नातक की परीक्षाएं स्थगित होने की भ्रामक जानकारी जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें- वैक्सीन और चिकित्सा उपकरण में आगे बढ़ रहा भारतः ICMR महानिदेशक

दिसंबर में होनी थी परीक्षाएंः लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक (बीए, बीएससी और बी. कॉम) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं बीते दिसम्बर महीने में होनी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाओं को टाल दिया गया. अब इन्हें 29 मार्च से 28 अप्रैल के बीच कराने की तैयारी है. स्नातक की परीक्षाओं में लखनऊ के साथ ही लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और रायबरेली के करीब सवा लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं. ऐसे में इस तरह की गलत सूचना से भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.