लखनऊः राजधानी के कैसरबाग स्थित मंडलायुक्त कार्यालय में शहीद दिवस और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मंडलायुक्त रंजन कुमार, अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्वतंत्रता सेनानियों और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान देने के लिए हर साल 30 जनवरी और 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है. आज के दिन बिरला हाउस में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
स्वतंत्रता और देश के हित की लड़ाई लड़ने के लिए अपनी जान को न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सभी कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया. मंडलायुक्त रंजन कुमार ने कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. इसिलए शहीदी दिवस पर संकल्प लें कि स्वतंत्रता सेनानियों और महात्मा गांधी के दिखाए मार्गों पर चलकर देश और समाज की उन्नति में योगदान देंगे.