लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन रोडवेज बसों में सैनिटाइजर डिवाइस स्प्रे मशीन लगाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए कैसरबाग डिपो की दो बसों में इस तरह की ऑटोमैटिक सैनिटेशन मशीन लगाकर उसका ट्रायल किया जा रहा है. अगर ट्रायल सफल रहा तो लखनऊ रीजन की तरफ से मुख्यालय को बसों में इस तरह की मशीन लगाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा और मुख्यालय की हरी झंडी मिलने के बाद भविष्य में परिवहन निगम की बसों में इस तरह की स्प्रे मशीन लगाई जा सकेंगी.
यह मशीन बस के एंट्री गेट पर लगी होगी और यात्री बस के अंदर प्रवेश करने से पहले तीन सेकेंड तक गेट पर खड़े रहकर खुद को सैनिटाइज कर सकेंगे. इससे बस के अंदर कोरोना वायरस के फैलने का खतरा कम हो जाएगा. कैसरबाग डिपो की दो बसों में इस तरह की ऑटोमैटिक सैनिटेशन मशीन लगाकर ट्रायल किया जा रहा है.
कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि ऑटोमैटिक सैनिटेशन मशीन के टैंक की क्षमता 18 लीटर की होगी. और बस के दरवाजे पर 3 सेकंड तक खड़े होने पर यात्री पूरी तरह सैनिटाइज हो जाएंगे. अभी इसका परीक्षण किया जा रहा है और ट्रायल सफल होने के बाद ही अन्य बसों में इस तरह की मशीन इंस्टॉल की जाएगी.