लखनऊ : कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट स्टाफ के साथ बैठक की. इस दौरान स्क्रीनिंग टीम तैनात की गई. साथ ही यूरोप समेत 10 देशों से आने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट करने का फैसला किया गया. यह यात्री 10 दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे.
यूपी में कोरोना फिलहाल नियंत्रण में है. मगर, स्वास्थ्य विभाग के अफसर नए वैरिएंट को लेकर चिंतित हैं. वायरस की रोकथाम और समय पर संक्रमितों की पहचान पर जोर देने को कहा है.
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के प्रबन्धन, प्रवासी विभाग, एपीएचओ अधिकारियों के संग बैठक की. एयरपोर्ट पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम को यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच कराने का फैसला किया.
जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों को अस्पताल में व होम आइसोलेशन में रखा जाए. वहीं नेगेटिव आने वाले यात्रियों को 10 दिवस तक घर में रहने की सख्ती से हिदायत दी गई है. कोविड कमांड सेंटर इन लोगों की सेहत की निगरानी करेगी.
इन देशों को लेकर अलर्ट
यूरोप समेत बोटस्वाना, दक्षिण अफ्रीका, हांग कांग, ब्राजील, बांग्लादेश, चाइना, मारिसस, न्यूजीलैण्ड, जिम्बाम्बे, बेल्जियम.
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिया धरना
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने थाली व ताली बजाकर सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया. इसमें विनियमितीकरण, वेतन विसंगति, जॉब सुरक्षा, रिक्त पद पर स्थानांतरण, आशाओं को फिक्स मानदेय सहित अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर 29 नवम्बर को मिशन निदेशक कार्यालय के घेराव का एलान किया है. वहीं, एनएचएम कर्मचारी 30 नवम्बर से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे. इस दौरान टीकाकरण, सैंपलिंग सहित एनएचएम कर्मियों द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्य बाधित होंगे.
मरीजों को मिलेगी राहत
उधर, केजीएमयू के नौ विभागों में मरीजों को राहत मिलेगी. यहां डॉक्टरों का संकट दूर होगा. इनमें कार्य परिषद ने संविदा पर डॉक्टरों की भर्ती के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. कुलपति डॉ. बिपिन पुरी की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक हुई. केजीएमयू में करीब 450 डॉक्टर हैं. मगर कई विभागों में डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं लेकिन नियमित भर्ती नहीं हो पा रही है. ऐसे में जनरल मेडिसिन में छह, सर्जरी में तीन, त्वचा रोग में एक, इमरजेंसी मेडिसिन में दो, गेस्ट्रो में दो, पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन में दो, गठिया में एक, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में दो व न्यूक्लीयर मेडिसिन में दो डॉक्टर भर्ती किए जाएंगे. कुल 21 डॉक्टरों की भर्ती होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप