लखनऊ: राजधानी स्थित परिवहन निगम मुख्यालय पर बुधवार को परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने सभागार का उद्घाटन किया. इस दौरान परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि सभागार 1990 में बना था. सभागार में समय-समय पर छोटे-मोटे कार्य कराए जाते रहे हैं. निगम निदेशक मंडल की अनुमति के बाद इस सभागार को नए मूर्ति रूप में तैयार किया गया है.
राजशेखर ने बताया कि इसको तैयार करने में लगभग 3 माह का समय लगा है. करीब 180 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के इस सभागार में करीब 110 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता है. इसमें 11 एलईडी और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर लगाया गया है. सभागार में हाई क्वालिटी का साउंड सिस्टम भी लगाया गया है. इसके साथ सभागार में परिवहन निगम के समस्त क्षेत्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधा है. इस अवसर पर मुकेश मेश्राम (मंडलायुक्त), परिवहन आयुक्त धीरज साहू, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन डॉ. सेंथिल पांडियन समेत निगम निदेशक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे.
इस मौके पर परिवहन मंत्री ने भारत सरकार की गाइडलाइन और मानक के अनुसार तैयार की गई वेबसाइट का भी शुभारंभ किया. प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि यह वेबसाइट सभी प्रकार की डिवाइसेज जैसे मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप आदि के लिए कंपैटिबल व रेस्पॉन्सिव है. उन्होंने बताया कि निगम की वेबसाइट दिव्यांगजनों की सहायता के लिए स्क्रीन रीडर की सुविधा के साथ तैयार की गई है.