लखनऊः उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम के सभी बसों में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैनिक बटन लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बस में सवार कोई भी यात्री किसी भी आपातकालीन आवश्यकता में पैनिक बटन का प्रयोग कर सकता है.
परिवहन मंत्री ने बताया कि पैनिक बटन का प्रयोग करते ही उसके सबसे पास के पुलिस स्टेशन को सूचना मिल जाएगी और पुलिस की सहायता उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अगर चालक अनियंत्रित होकर बस चलाएगा तो उसकी भी सूचना कंट्रोल रूम को मिल जाएगी और तुरंत चालक को कंट्रोल रूम से सचेत किया जा सकता है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यदि बस अपने निर्धारित मार्ग से अलग सड़क पर जाती है, तो उसकी सूचना भी कंट्रोल रूम को मिल जाएगी. बस स्टेशन पर यात्रियों को बस के बारे में यह सूचना भी मिल जाएगी कि कौन सी बस कितनी देर में बस स्टेशन पर पहुंचने वाली है.
इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशानुसार निगम की सभी बसों में पैनिक बटन लगाए जाने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. अब आगे की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी.
चिराग पासवान ने कुलियों की मांगों को लेकर प्रधान मंत्री, रेल मंत्री को लिखा पत्र
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत कुलियों की दयनीय स्थिति को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष (मध्य) जॉय बनर्जी ने बताया कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की तरफ से भेजे गए पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि किस तरह की समस्याएं कुलियों को झेलनी पड़ रही हैं. इनका निराकरण होना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इस पत्र के प्रसारित होते ही भारतीय रेल के सभी 17 रेल जोनों के रेलवे स्टेशनों में कार्यरत कुलियों में उम्मीद जागी है कि अब उनकी समस्याओं का समाधान जरूर होगा.
जॉय बनर्जी ने बताया कि कुलियों की समस्याएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. उनकी आमदनी इतनी नहीं है जिससे उनके घर का खर्च चल सके. महंगाई के दौर में कुली नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. केंद्र सरकार और रेल मंत्री को इस तरफ ध्यान देने की विशेष तौर पर जरूरत है. कुलियों की कई समस्याओं को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आवाज उठाई है.
पढ़ेंः परिवहन विभाग में जारी है वीवीआईपी कल्चर, आम और खास के लिए अलग-अलग नियम