लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह के पिता विंध्याचल सिंह का शनिवार की देर रात निधन हो गया. लंबी बीमारी के बाद 91 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी मृत्यु की जानकारी दयाशंकर सिंह ने ट्विटर के माध्यम से दी.
दयाशंकर सिंह ने बताया कि रात 12:00 बजे तक चौपड़ अस्पताल स्थित उनके आवासीय स्थान पर शव के अंतिम दर्शन होंगे. इसके बाद शव को बिहार के बक्सर ले जाया जाएगा, वहां, गंगा तट पर अंतिम संस्कार होगा.
दयाशंकर सिंह ने ट्विटर पर बताया कि मेरे पिता जी का लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया. अंतिम दर्शन हेतु हज़रतगंज के चौपड़ हॉस्पिटल कैम्पस स्थित आवास पर पिता जी के पार्थिव शरीर के साथ पहुंच रहा हूं. रात्रि 12 बजे अंतिम संस्कार के लिए बक्सर के छोटका राजपुर में गंगा घाट के लिए प्रस्थान करूंगा.
दयाशंकर सिंह के चचेरे भाई और भारतीय जनता पार्टी के नेता आलोक सिंह ने बताया कि उनके ताऊ विंध्याचल सिंह पांच पुत्रों और तीन पुत्रियों के पिता थे. उनकी उम्र लगभग 91 वर्ष थी और वह बीमारी से पीड़ित होने के बाद लखनऊ में अपने पुत्र दयाशंकर सिंह के साथ रहने लगे थे. पेशे से किसान विंध्याचल सिंह ने अपने परिवार की संघर्ष की स्थिति में भी पूरी कुशलता से लालन पालन किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप