लखनऊ: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत फ्री डीटीसी योजना को महिलाओं द्वारा मिल रही सराहना से गदगद दिखे. उन्होंने कहा कि महिलाएं इस योजना को लेकर उत्साहित हैं और मुख्यमंत्री को आशीर्वाद भी दे रही हैं. इस योजना को लेकर विपक्षी सवालों पर कैलाश गहलोत का कहना था कि वे इसकी चिंता छोड़ दें.
पिंक टोकन पर केजरीवाल की फोटो
इस योजना के लिए पिंक टोकन छापे गए हैं, जिस पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल की तस्वीर है. इस यात्रा के दौरान हमने एक महिला का खरीदा टोकन दिखाते हुए इसे लेकर परिवहन मंत्री से सवाल किया. इस पर उनका कहना था कि मुख्यमंत्री स्टेट के हेड हैं और उनकी तस्वीर हो सकती है.
यह योजना मेट्रो में भी लागू होनी थी, लेकिन इस पर केंद्र की सहमति नहीं मिल सकी है. ईटीवी भारत के जरिए कैलाश गहलोत ने केंद्र सरकार से अपील भी की कि केंद्र महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो में भी महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की मंजूरी दे.
इस दौरान परिवहन मंत्री ने बस में मौजूद सभी महिला यात्रियों से बातचीत की और उन्हें इस योजना के लिए सभी की सराहना मिलती दिखी.