लखनऊः परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया सोमवार को पहले पीपीपी मॉडल पर तैयार आलमबाग बस स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. वैसे तो आलमबाग बस स्टेशन पूर्णता वातानुकूलित बस स्टेशन है. इस दौरान स्टेशन पर उन्हें तमाम खामियां मिलीं. निरीक्षण के दौरान एसी काम नहीं करने पर मंत्री भड़के और उन्होंने कूलिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़े- विपुल गोयल ने कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया, लागत 3 करोड़
निरीक्षण में मिली खामियों पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली. साथ ही खामियों को तत्काल दूर कराए जाने के सख्त निर्देश दिए. बेसमेंट में इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट पर उन्हें छत से पानी टपकता दिखा. जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी कि शीघ्र पानी का टपकना बंद कराया जाए.
इसे भी पढ़े- अब हवाई यात्रा होगी और भी सुरक्षित, केंद्रीय मंत्री ने ATC टावर का किया उद्घाटन
बस स्टेशन का इंस्पेक्शन करने के बाद परिसर में खड़ी पिंक बस में भी परिवहन मंत्री पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ सीट पर बैठकर विचार-विमर्श किया और निर्देशित किया कि बस के रूट पर जाने से पहले बाकायदा यात्रियों को इसके बारे में जानकारी दी जाए.
इस दौरान परिवहन मंत्री के साथ प्रमुख सचिव परिवहन अरविंद कुमार, परिवहन आयुक्त धीरज साहू, प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर के अलावा लखनऊ रीजन के आरएम पल्लव बोस, आलमबाग डिपो के एआरएम डीके गर्ग, चारबाग डिपो के एआरएम अमरनाथ सहाय मौजूद रहे.