लखनऊ: परिवहन विभाग ने आठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है. उन्हें संभागीय परिवहन अधिकारी बना दिया गया है. अब इन अधिकारियों की विभिन्न जिलों में तैनाती की जाएगी. प्रमोशन पाने वालों में लखनऊ आरटीओ में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन संजय तिवारी भी शामिल हैं. मुख्यालय पर तैनात एआरटीओ आईटी सेल प्रभात पांडेय को भी आरटीओ बना दिया गया है.
उन्नाव एआरटीओ कार्यालय में तैनात एआरटीओ ऋतु सिंह को भी आरटीओ के पद पर प्रमोशन मिला है. ऋतु सिंह लखनऊ आरटीओ कार्यालय में भी एआरटीओ के पद पर तैनात रह चुकी हैं. पब्लिक डीलिंग सही न होने के चलते उन्हें यहां से हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था. इसके बाद कई साल तक वह मुख्यालय पर तैनात रहीं. बता दें कि उच्च अधिकारियों से लेकर शासन तक परिक्रमा करने के बाद उन्हें उन्नाव का एआरटीओ बनाया गया था.
एआरटीओ से आरटीओ के पद पर प्रमोशन पाने वालों में एआरटीओ प्रवर्तन लखनऊ संजय तिवारी, एआरटीओ (आईटी सेल) प्रभात पांडेय, एआरटीओ दिनेश कुमार, एआरटीओ ऋतु सिंह, एआरटीओ संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ राकेंद्र सिंह, एआरटीओ राजेश वर्मा और एआरटीओ उमाशंकर यादव शामिल हैं.
पिछले काफी समय से इन अधिकारियों का प्रमोशन होना था, लेकिन कोरोना के कारण डीपीसी नहीं हो पाई. अब जब सब कुछ नॉर्मल हो गया है तो परिवहन विभाग ने इन अधिकारियों को आरटीओ के पद पर प्रमोट कर दिया है. परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह की तरफ से इस बाबत आदेश जारी किया गया.