ETV Bharat / state

लखनऊ परिवहन विभाग का नया फरमान, रोजाना किए जाएं 50 चालान - लखनऊ परिवहन विभाग

राजधानी में बिना हेलमेट के वाहन चलाने और मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले दो पहिया चालकों पर परिवहन विभाग ने फील्ड अधिकारियों को रोजाना तौर पर 50 चालान काटने का निर्देश दिया है. इस अभियान के तहत बढ़ रहीं दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है.

रोजाना अब कटेंगे 50 चालान
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:41 PM IST

लखनऊ: परिवहन विभाग की तरफ से फील्ड अधिकारियों को जारी किए गए फरमान के तहत रोजाना मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले 50 दो पहिया वाहन चालकों का चालान किए जाने का निर्देश दिया गया है. दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चालान का लक्ष्य 702 निर्धारित किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

इसे भी पढ़ें :- लखनऊ: यूपी को मुख्य सचिव की तलाश, कई अधिकारी हैं कतार में

हर रोज होंगे 50 चालान

फील्ड अधिकारियों को हर महीने मोबाइल के इस्तेमाल पर 1405 चालान की कार्रवाई अनिवार्य तौर पर करनी ही होगी. माह में 2808 चालान हेलमेट और सीट बेल्ट के और 1405 मोबाइल पर बात करते हुये चालान कटने हैं. परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते सड़क पर उतरकर अब चेकिंग अभियान चलाएंगे तो उन्हें अब अपने लक्ष्य का भी ध्यान रखना पड़ेगा.

14 आरटीओ कार्यालय के लिए तय हुआ लक्ष्य

परिवहन विभाग ने अब प्रदेश के 14 आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों के लिए लक्ष्य तय कर दिया है. इसके तहत लखनऊ आरटीओ को सीट बेल्ट और हेलमेट न होने पर हर हाल में 702 वाहनों का चालान करना ही होगा.

अलग-अलग शहरों में उपस्थित वाहनों का 3 प्रतिशत लक्ष्य सभी शहरों के लिए निर्धारित किया गया है. इसमें हेलमेट और सीट बेल्ट के चालानों के अलावा प्रत्येक माह मोबाइल पर भी चालान का लक्ष्य तय किया गया है.

विभिन्न शहरों के लिए चालान

उन्नाव को हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए 137 और मोबाइल के लिए 274, रायबरेली में 163 और 326, सीतापुर में 120 और 240, लखीमपुर में 168 और 337, हरदोई में 103 और 206, अयोध्या में 136 और 27, अंबेडकरनगर में 80 और 160, सुल्तानपुर में 122 और 243, बाराबंकी में 140 और 28, अमेठी में 24 और 49, गोंडा में 117 और 234, बलरामपुर में 54 और 109 के अलावा बहराइच में सीट बेल्ट और हेलमेट के 100 और मोबाइल पर वाहन चलाते हुए चालकों के 200 चालान हर माह करना अनिवार्य किया गया है.

लखनऊ: परिवहन विभाग की तरफ से फील्ड अधिकारियों को जारी किए गए फरमान के तहत रोजाना मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले 50 दो पहिया वाहन चालकों का चालान किए जाने का निर्देश दिया गया है. दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चालान का लक्ष्य 702 निर्धारित किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

इसे भी पढ़ें :- लखनऊ: यूपी को मुख्य सचिव की तलाश, कई अधिकारी हैं कतार में

हर रोज होंगे 50 चालान

फील्ड अधिकारियों को हर महीने मोबाइल के इस्तेमाल पर 1405 चालान की कार्रवाई अनिवार्य तौर पर करनी ही होगी. माह में 2808 चालान हेलमेट और सीट बेल्ट के और 1405 मोबाइल पर बात करते हुये चालान कटने हैं. परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते सड़क पर उतरकर अब चेकिंग अभियान चलाएंगे तो उन्हें अब अपने लक्ष्य का भी ध्यान रखना पड़ेगा.

14 आरटीओ कार्यालय के लिए तय हुआ लक्ष्य

परिवहन विभाग ने अब प्रदेश के 14 आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों के लिए लक्ष्य तय कर दिया है. इसके तहत लखनऊ आरटीओ को सीट बेल्ट और हेलमेट न होने पर हर हाल में 702 वाहनों का चालान करना ही होगा.

अलग-अलग शहरों में उपस्थित वाहनों का 3 प्रतिशत लक्ष्य सभी शहरों के लिए निर्धारित किया गया है. इसमें हेलमेट और सीट बेल्ट के चालानों के अलावा प्रत्येक माह मोबाइल पर भी चालान का लक्ष्य तय किया गया है.

विभिन्न शहरों के लिए चालान

उन्नाव को हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए 137 और मोबाइल के लिए 274, रायबरेली में 163 और 326, सीतापुर में 120 और 240, लखीमपुर में 168 और 337, हरदोई में 103 और 206, अयोध्या में 136 और 27, अंबेडकरनगर में 80 और 160, सुल्तानपुर में 122 और 243, बाराबंकी में 140 और 28, अमेठी में 24 और 49, गोंडा में 117 और 234, बलरामपुर में 54 और 109 के अलावा बहराइच में सीट बेल्ट और हेलमेट के 100 और मोबाइल पर वाहन चलाते हुए चालकों के 200 चालान हर माह करना अनिवार्य किया गया है.

Intro:फील्ड अफसरों को विभाग का फरमान: मोबाइल से बढ़ रहीं दुर्घटनाएं, हर रोज करें 50 चालान

लखनऊ। परिवहन विभाग की तरफ से फील्ड अधिकारियों को एक फरमान जारी किया गया है। इसके तहत मोबाइल से लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए हर रोज कम से कम दो पहिया वाहन पर मोबाइल का इस्तेमाल करते पाए जाने पर 50 वाहन चालकों का चालान किए जाने का निर्देश दिया गया है। फील्ड अधिकारियों को हर महीने मोबाइल के इस्तेमाल पर 1405 चालान की कार्रवाई अनिवार्य तौर पर करनी ही होगी। इसके अलावा दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सीट बेल्ट और हेलमेट दिवस पर चालान का लक्ष्य 702 निर्धारित की गई है। यानी माह में 2808 चालान हेलमेट और सीट बेल्ट के होने हैं और 1405 मोबाइल पर बात करते हुए। इस बड़े अच्छे से फील्ड अधिकारियों के होश फाख्ता हैं, क्योंकि अभियान में खानापूरी चलने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।


Body:परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते सड़क पर उतरकर अब चेकिंग अभियान चलाएंगे तो उन्हें अपने लक्ष्य का भी ध्यान रखना पड़ेगा। दरअसल, परिवहन विभाग ने अब प्रदेश के 14 आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों के लिए लक्ष्य तय कर दिया है। इसमें लखनऊ आरटीओ को सीट बेल्ट और हेलमेट दिवस पर हर हाल में 702 वाहनों का चालान करना ही होगा इसके अलावा हर माह उन्हें 1405 मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चालकों की का चालान काटना ही होगा। इसी तरह उन्नाव को हेलमेट और सीट बेल्ट के 137 और मोबाइल के 274, रायबरेली में 163 और 326, सीतापुर में 120 और 240, लखीमपुर में 168 और 337, हरदोई में 103 और 206,अयोध्या में 136 और 27, अंबेडकरनगर में 80 और 160, सुल्तानपुर में 122 और 243, बाराबंकी में 140 और 28, अमेठी में 24 और 49, गोंडा में 117 और 234, बलरामपुर में 54 और 109 के अलावा बहराइच में सीट बेल्ट और हेलमेट के 100 और मोबाइल पर वाहन चलाते हुए चालकों के 200 चालान हर माह करना अनिवार्य किया गया है।

बाइट: गंगाफल: एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर

जिस शहर में जितने वाहन हैं उसका .3% लक्ष्य सभी शहरों के लिए निर्धारित किया गया है। इसमें हेलमेट और सीट बेल्ट के चालानों के अलावा हर माह मोबाइल पर भी चालान का लक्ष्य तय किया गया है। अभी और भी नया टारगेट दिया जाएगा।


Conclusion:इससे पहले परिवहन विभाग ने आरटीओ कार्यालयों के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया था उनमें से तमाम कार्यालयों की तरफ से लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका था। इसके चलते लखनऊ आरटीओ समेत 14 कार्यालयों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अब नए सिरे से जब परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान का लक्ष्य तय कर दिया है तो ऐसे में अब प्रवर्तन दस्ते को अभियान में और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी नहीं तो लक्ष्य से काफी दूर ही रह जाएंगे।

अखिल पांडेय, लखनऊ 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.