लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सड़कों पर संचालित होने वाले अवैध वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. दिन-रात परिवहन विभाग के अधिकारी सड़क पर उतरकर अवैध वाहनों के खिलाफ जोरदार चेकिंग अभियान चला रहे हैं. 15 दिन तक लगातार चलाए गए चेकिंग अभियान के आंकड़े बताते हैं कि इस बार अवैध वाहनों को बंद करने और उनका चालान करने में विभागीय अधिकारियों ने कोताही नहीं की है. लखनऊ जोन की बात की जाए तो लखनऊ, उन्नाव रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुलतानपुर, बाराबंकी, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
विभिन्न संभागों में इतने वाहनों पर हुई कार्रवाई
लखनऊ संभाग में चलाए गए 15 दिन के विशेष चेकिंग अभियान में लखनऊ में 1530 अवैध वाहनों का चालान किया गया और 126 बस, ट्रक और अन्य वाहनों पर कार्रवाई हुई. जिनसे 22 लाख 41 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही 14.68 लाख से ज्यादा की कर वसूली हुई.
- उन्नाव में 395 अवैध वाहनों का चालान हुआ और 32 वाहनों को बंद कर 15 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया.
- रायबरेली में 277 अवैध वाहनों का चालान हुआ और 35 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई हुई. जुर्माने के रूप में 15 लाख से ज्यादा और कर बकाया के रूप में 6.30 लाख से ज्यादा रुपए की वसूली की गई.
- सीतापुर में 469 वाहनों का चालान और 63 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई. साथ ही नौ लाख के करीब जुर्माना और पौने दो लाख से ज्यादा की कर वसूली हुई.
- लखीमपुर में हुई चेकिंग की कार्रवाई में 299 वाहनों का चालान हुआ और 31 अवैध वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई. सवा चार लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूल हुआ और करीब 26000 की टैक्स वसूली हुई.
- ऐसे में लखनऊ संभाग की बात की जाए तो 3,219 अवैध वाहनों का चालान हुआ और कुल 340 को बंद करने की कार्रवाई की गई है. इनसे 80 लाख पांच हजार रुअपे जुर्माना वसूल हुआ, साथ ही 27 लाख 24 हजार से ज्यादा टैक्स की वसूली की गई है.
- इसी तरह अयोध्या संभाग में 1846 वाहनों का चालान किया गया और 200 अवैध वाहनों के बंद करने की कार्रवाई हुई. जिनसे साढ़े 48 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया और पौने दो लाख रुपए तक टैक्स की वसूली हुई.
- देवीपाटन गोंडा संभाग में भी चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 564 अवैध वाहनों का चालान हुआ और 37 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई. 16.39 लाख के करीब जुर्माना वसूल किया गया और 7.58 लाख से ज्यादा टैक्स वसूली हुई.
- इसी तरह बस्ती संभाग में चलाए गए चेकिंग अभियान में 460 अवैध वाहनों का चालान किया गया और 12 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई. 6:58 लाख से ज्यादा जुर्माना लगाया गया, साथ ही 32 हजार से ज्यादा टैक्स की वसूली की गई है.
कुल 589 वाहन बंद, 6089 का चालान
लखनऊ जोन के डीटीसी निर्मल प्रसाद ने बताया कि 15 दिन तक चले इस चेकिंग अभियान में लखनऊ परिक्षेत्र के सभी संभागों को मिला लिया जाए तो 6,089 अवैध वाहनों का चालान किया गया. 589 अवैध वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई है. इनमें 193 अवैध बसें शामिल है. कुल मिलाकर वाहनों के चालान से एक करोड़ 51 लाख 59 हजार रुपए का जुर्माना वसूल हुआ, साथ ही बिना कर जमा करे दौड़ रहे वाहनों से 54,92,000 रुपये का टैक्स वसूला गया.
क्या कहते हैं एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर
15 दिन तक चले विशेष चेकिंग अभियान में हुई कार्रवाई को लेकर 'ईटीवी भारत' से बातचीत करते हुए एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर इंफोर्समेंट वीके सोनाकिया ने बताया कि वैसे तो प्रदेश के सभी जोन में अवैध वाहनों के खिलाफ लगातार चेकिंग के कार्रवाई चल रही है. निश्चित तौर पर लखनऊ जोन ने बेहतरीन काम किया है. 15 दिन के इस अभियान में करोड़ों रुपए जुर्माना वसूल किया गया है. साथ ही सैकड़ों अवैध वाहन बंद किए गए हैं. हजारों का चालान हुआ है. इन बंद होने वालों वाहनों में 193 तो अवैध बसें ही हैं.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी सड़क हादसाः RI ने बस की सीटिंग क्षमता में किया था गोलमाल, इसलिए टूटा एक्सल