लखनऊ: आगामी 12 जनवरी को आयोजित युवा महोत्सव की मेजबानी इस बार उत्तर प्रदेश कर रहा है. राजधानी लखनऊ में आयोजित युवा महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर 20 हजार लोगों के जुटने की संभावना है. अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में उद्घाटन समारोह आयोजित होने के बाद अन्य सभी कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किए जाएंगे.
- हर साल युवा महोत्सव की मेजबानी देश के अलग-अलग राज्य करते हैं.
- इस बार उत्तर प्रदेश इस महोत्सव की मेजबानी करेगा.
- 12 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 20 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
- उद्घाटन स्थल तक सभी को पहुंचाने की जिम्मेदारी परिवहन निगम के कंधों पर है.
- सरकार की तरफ से पहले दिन के लिए 200 बसें मांगी गई हैं.
- इसके अलावा अन्य दिनों के लिए बसों की अलग-अलग संख्या निर्धारित है.
इस बार युवा महोत्सव लखनऊ में आयोजित हो रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए विभिन्न जनपदों के लोग लखनऊ आएंगे. इसके लिए परिवहन निगम से बसों की मांग की गई है, जिसकी पुष्टि प्रबंध निदेशक की तरफ से दे दी गई है. हर दिन के लिए अलग-अलग बसों की मांग है. किसी दिन 105 तो किसी दिन 200 बसें मांगी गई है. अभी बसों की संख्या तय नहीं है, लेकिन हम लोग यह मानकर चल रहे हैं कि हर दिन 150 से 200 बसों को देना है.
-पल्लव कुमार बोस, रीजनल मैनेजर, लखनऊ रीजन
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़ महोत्सवः कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने CAA को देश के लिए जरूरी बताया