ETV Bharat / state

साइबर अटैक मामले में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार हटाए गए

म
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 6:33 PM IST

17:53 April 28

लखनऊ : परिवहन निगम में साइबर अटैक और सर्वर हैक करने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए कड़ा एक्शन लिया है. रोडवेज पर साइबर अटैक के मामले में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार को हटा दिया गया है. परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व परिवहन निगम के चेयरमैन एम. वेंकटेश्वर लू के पास एमडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. प्रबंध निदेशक संजय कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया है. ज्ञात हो कि 25 अप्रैल की रात में रोडवेज की वेबसाइट हैक हो गई थी.

बता दें, यूपी परिवहन निगम की वेबसाइट पर साइबर अटैक हो गया है. इससे यूपी रोडवेज की ऑनलाइन टिकट सर्विस वेबसाइट ठप हो गई है. इसके अलावा यूपी रोडवेज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है. हैकर्स ने फिरौता के रूप में 40 करोड़ रुपये मांगे हैं. इसके अलावा दो दिन बाद यह रकम बढ़ाकर 80 करोड़ की चेतावनी दी है. प्रारंभिक जांच में रैंसमवेयर के हमले की पुष्टि हुई है. वेबसाइट का प्रबंधन करने वाली कंपनी मैसर्स ओरियन प्रो ने वेबसाइट से डाटा रिकवर करने के लिए टीम लगाई है.

साइबर अटैक से परिवहन निगम की वेबसाइट ठप होने के बाद अब मैनुअल टिकटिंग के जरिए ही टिकट बुक हो रहे हैं. यात्री ऑनलाइन टिकिट बुक नहीं करवा पा रहे हैं. परिवहन निगम ने क्षेत्रीय अधिकारियों को बस अड्डों और डिपो पर हर वक्त निगरानी के आदेश दे दिए हैं. जिससे बसों का संचालन प्रभावित न हो. वेबसाइट का संचालन करने वाली टीम साइबर अटैक के असर को खत्म करने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि डाटा रिकवर होने में काफी समय लग सकता है. बहरहाल कार्रवाई के रूप में पहली गाज परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार पर गिरी है.

यह भी पढ़ें : सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर एआईएसए ने लखनऊ में किया प्रदर्शन

17:53 April 28

लखनऊ : परिवहन निगम में साइबर अटैक और सर्वर हैक करने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए कड़ा एक्शन लिया है. रोडवेज पर साइबर अटैक के मामले में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार को हटा दिया गया है. परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व परिवहन निगम के चेयरमैन एम. वेंकटेश्वर लू के पास एमडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. प्रबंध निदेशक संजय कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया है. ज्ञात हो कि 25 अप्रैल की रात में रोडवेज की वेबसाइट हैक हो गई थी.

बता दें, यूपी परिवहन निगम की वेबसाइट पर साइबर अटैक हो गया है. इससे यूपी रोडवेज की ऑनलाइन टिकट सर्विस वेबसाइट ठप हो गई है. इसके अलावा यूपी रोडवेज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है. हैकर्स ने फिरौता के रूप में 40 करोड़ रुपये मांगे हैं. इसके अलावा दो दिन बाद यह रकम बढ़ाकर 80 करोड़ की चेतावनी दी है. प्रारंभिक जांच में रैंसमवेयर के हमले की पुष्टि हुई है. वेबसाइट का प्रबंधन करने वाली कंपनी मैसर्स ओरियन प्रो ने वेबसाइट से डाटा रिकवर करने के लिए टीम लगाई है.

साइबर अटैक से परिवहन निगम की वेबसाइट ठप होने के बाद अब मैनुअल टिकटिंग के जरिए ही टिकट बुक हो रहे हैं. यात्री ऑनलाइन टिकिट बुक नहीं करवा पा रहे हैं. परिवहन निगम ने क्षेत्रीय अधिकारियों को बस अड्डों और डिपो पर हर वक्त निगरानी के आदेश दे दिए हैं. जिससे बसों का संचालन प्रभावित न हो. वेबसाइट का संचालन करने वाली टीम साइबर अटैक के असर को खत्म करने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि डाटा रिकवर होने में काफी समय लग सकता है. बहरहाल कार्रवाई के रूप में पहली गाज परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार पर गिरी है.

यह भी पढ़ें : सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर एआईएसए ने लखनऊ में किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.