लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से मुफ्त यात्रा करके अब तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लाखों श्रमिक अपने घर पहुंच चुके हैं. राजधानी लखनऊ के विभिन्न स्थानों से रोडवेज बसों का संचालन कर मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है. परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर बताते हैं कि दिन रात सभी मजदूरों को रोडवेज बसों का संचालन कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.
बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा तक लोगों को यहां से रवाना किया जा रहा है. अब हर रोज कई ट्रेनें स्टेशन पर पहुंचती हैं. ऐसे में रोडवेज बसें हजारों यात्रियों को सुविधा दे रही हैं. तकरीबन एक लाख श्रमिक रोडवेज बस से इन दिनों सफर कर रहे हैं.
हर रोज हम पूरे प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा बसें संचालित करा रहे हैं. लाखों यात्रियों को हर रोज उनके घरों को भेजा जा रहा है. अब हर रोज 70 से 75 ट्रेन लखनऊ पहुंचती हैं. इससे विभिन्न राज्यों की सीमाओं तक और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लखनऊ आने वाले यात्रियों को बसों से लाया और भेजा जा रहा है.