लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में शांतिनिकेतन स्कूल के पास देर रात ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग को कई बार दी गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
क्या है पूरा मामला-
- राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में शांतिनिकेतन स्कूल के पास बिजली के ट्रांसफार्मर में देर रात आग लग गई.
- आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
- ट्रांसफार्मर में आग लगने से घंटों बिजली गुल रही.
- फायर ब्रिगेड टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ही आग लगी है.