लखनऊ: ट्रांसफर पॉलिसी के तहत बिजली विभाग ने बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किये हैं. विभाग द्वारा जारी तबादलों की सूची में 66 सुपरिटेंडेंट इंजीनियरों को इधर से उधर कर दिया गया. इनमें से ज्यादातर अभियंता लंबे समय से एक ही स्थान पर काबिज थे. ट्रांसफर किए गए ज्यादातर अधीक्षण अभियंताओं को एक से दूसरे निगम में भेजा गया है, वहीं कुछ सुपरिटेंडेंट इंजीनियरों को मुख्यालय पर भी तैनात किया गया है.
बिजली विभाग में हुए बड़े स्तर पर तबादले
- बिजली विभाग के सभी डिस्कॉम में तैनात अधीक्षण अभियंताओं को बिजली विभाग ने इधर से उधर कर दिया है.
- 66 अधीक्षण अभियंताओं को एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर तैनाती दी गई है.
- राजधानी लखनऊ में ही वर्षों से जमे तमाम अभियंताओं को दूसरे निगमों में भेज दिया गया है.
- कुछ सुपरिटेंडेंट इंजीनियरों को मुख्यालय पर भी तैनात किया गया है.