लखनऊ: सरकार ने गुरुवार देर रात13 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसमें उन्नाव, हरदोई, सिद्धार्थ नगर, रायबरेली, हमीरपुर, कुशीनगर, कानपुर देहात और लखीमपुर खीरी के पुलिस कप्तान शामिल है.
![यूपी में 13 IPS अफसरों का तबादला.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8758193_thu.jpg)
किसको कहां मिली तैनाती
- आर्थिक अपराध अनुसंधान में तैनात आनंद राव कुलकर्णी को उन्नाव का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है.
- उन्नाव में रहे रोहन पी कनय को हटाकर पीएसी प्रयागराज भेजा गया है.
- हरदोई में एसपी अमित कुमार प्रथम अब यूपी 112 में एसपी होंगे.
- कानपुर देहात में एसपी के पद पर तैनात अनुराग वत्स को हरदोई का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है.
- एसपी यातायात राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का नया एसपी बनाया गया है.
- रायबरेली में तैनात स्वप्निल ममगई को पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- हमीरपुर में एसपी आलोक कुमार अब रायबरेली के एसपी होंगे. नरेंद्र कुमार सिंह एसपी प्रयागराज गंगा पार को हमीरपुर का नया एसपी बनाया गया है.
- विनोद कुमार सिंह को कुशीनगर का नया एसपी बनाया गया है.
- 35 वी वाहिनी पीएसी लखनऊ में तैनात केशव कुमार चौधरी को कानपुर देहात का नया एसपी बनाया गया है.
- सिद्धार्थनगर के एसपी विजय ढुल अब लखीमपुर खीरी के एसपी होंगे.
- लखीमपुर खीरी के एसपी सत्येंद्र कुमार को 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेज दिया गया है.
- कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्रा को सीबीसीआईडी में एसपी के पद पर भेजा गया है.