लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में लगातार प्रादेशिक चिकित्सकों एवं चिकित्सा अधिकारियों का तबादला हो रहा है. उत्तर प्रदेश शासन की ओर से गुरुवार को प्रादेशिक चिकित्सकों का तबादला हुआ. जिसमें बरेली, बहराइच और कौशांबी के प्रादेशिक चिकित्सकों का तबादला किया गया है. हाल ही में लखनऊ के लिए प्रादेशिक चिकित्सकों का तबादला किया गया. चिकित्सकों के तबादले के बावजूद अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी बरकरार है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिला अस्पतालों का एक सा हाल है. चिकित्सकों की कमी के कारण जिलों के जिला अस्पताल में इलाज न नहीं मिलने पर मरीज राजधानी लखनऊ के बड़े मेडिकल कॉलेजों की ओर रुख करते हैं
इनका हुआ तबादला: बरेली के जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. कुलदीप सिंह की नवीन तैनाती मुरादाबाद के जिला अस्पताल में बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तौर पर किया गया है. वहीं, बहराइच के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश की नवीन तैनाती सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया. इसके अलावा कौशांबी के जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. आशाराम को महोबा के जिला अस्पताल में बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है. बताया गया कि इनमें ज्यादातर चिकित्सक काफी वरिष्ठ हैं. चिकित्सा विभाग में अचानक हुए तबादलों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं.
यह भी पढ़ें: बिजली विभाग के ऑफिस में लूट, हेलमेट पहने बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
यह भी पढ़ें: जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए कमांड सेंटर का उद्घाटन, सीएम योगी बोले-रोज करिए सुनवाई