लखनऊ : प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी किंजल सिंह को उत्तर प्रदेश का महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है. प्रतीक्षारत रहने के बाद उनको अति महत्वपूर्ण पद दिया गया है. उनके अतिरिक्त पांच अन्य आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. ब्यूरोक्रेसी के तहत हुए बदलाव में आठ पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला शुक्रवार की देर रात किया गया है. माना जा रहा है कि सरकार का 1 साल पूरा होने के दौरान ब्यूरोक्रेसी के बदलाव अब और तेजी से किए जाएंगे.
किंजल सिंह के अतिरिक्त प्रमुख सचिव खाद्य रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण वीना कुमारी को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग भी बनाया गया है. प्रकाश बिंदु जो कि अब तक विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग थे. उनको प्रबंध निदेशक यूपी सिडिको नियुक्त किया गया है. आईएएस अधिकारी शिवप्रसाद को प्रबंध निदेशक यूपी सड़कों के स्थान पर विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बनाया गया है. राधेश्याम को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण की जगह अब प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम बनाया गया है. अब तक प्रतीक्षा कर रहे सुनील कुमार चौधरी को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है.
पीसीएस अधिकारियों में प्रियंका सिंह जो अब तक उपसचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग थी उनको अपर जिलाधिकारी हरदोई बनाया गया है. अपर जिलाधिकारी हरदोई वंदना त्रिवेदी को उप सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बनाया गया है. अपर जिलाधिकारी अलीगढ़ अमित कुमार भट्ट को अपर जिलाधिकारी नगर बनाया गया है. मीनू राणा को अपर जिला अधिकारी अलीगढ़ नगर के स्थान पर अपर जिला अधिकारी अलीगढ़ अन्य क्षेत्र में बनाया गया है. अरविंद कुमार मिश्रा अपर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद बनाया गया है. गजेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी कन्नौज को अपर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर बनाया गया है. आशीष कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर को अपर जिलाधिकारी कन्नौज बनाया गया है. डॉ वेद. प्रकाश मिश्रा एसडीएम बरेली को नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर बनाया गया है.