लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से बुधवार शाम किए गए बड़े परिवर्तनों के तहत प्रदेश के 6 जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित 12 स्वास्थ्य अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. लंबे समय से जिले में जमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी नए जिलों के लिए रवाना कर दिए गए हैं. सभी को यह स्पष्ट कहा गया है कि वह तत्काल अपने नए जिलों में ज्वाइन कर लें. इसके अलावा छह अन्य अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियों से नवाजा गया है जोकि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण पद हैं.
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से बुधवार को प्रदेश के 6 जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित 12 स्वास्थ्य अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. जिसमें डॉ विश्राम सिंह जोकि अब तक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद थे उनको मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली बनाया गया है. डॉ राजकुमार जोकि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई थे उनका मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंबेडकर नगर बनाया गया है. डॉ नरेंद्र कुमार बाजपेई जोकि अब तक वरिष्ठ परामर्श दाता जिला चिकित्सालय कानपुर देहात थे उनका मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थ नगर बनाया गया है. डॉ मुकेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोरखपुर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर बनाया गया है. डॉ रामानुज कनौजिया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशांबी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी संत कबीर नगर बनाया गया. इसके अलावा डॉ रमाशंकर दुबे वरिष्ठ परामर्शदाता टीबी शपरू मार्ग चिकित्सालय प्रयागराज को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती बनाया गया है. डॉ विजयपति द्विवेदी संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम गोमुखी चिकित्सा अधिकारी बलिया नियुक्त किया गया है.