लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपने चार शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की. विभाग की ओर से जारी सूची में फतेहपुर व गाजीपुर जिले में नए जिला विद्यालय निरीक्षकों की तैनाती की गई. शासन ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग में चार अधिकारियों के तबादले कर दिए. इन अधिकारियों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए गये हैं.
संजीव कुमार सिंह को सहायक शिक्षा निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण पद से हटाकर सहायक निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक के पद पर तैनात किया गया है. शिवपूजन द्विवेदी को सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ से हटाकर जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर के पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह से कन्नौज बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे कौस्तुभ कुमार सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर के पद पर तैनात किया गया है, जबकि गौतमबुद्ध नगर बीएसए के पद पर तैनात रही ऐश्वर्य लक्ष्मी जायसवाल को बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पद रही तैनात रखा गया है.
विशेष सचिव आलोक कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारी तत्काल अपनी नई तैनाती के पद पर कार्यभार ग्रहण करें, जिसके लिए उन्हें किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि सभी स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके मौजूदा तैनाती के पद से कार्य मुक्त किया जाता है. बता दें कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, इन अधिकारियों को शासन ने हाल ही में प्रमोशन दिया था. जिसके बाद इनकी तैनाती की जानी थी, वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 'अभी कुछ और जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व जिला विद्यालय निरीक्षकों के पद पर कार्यरत अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया चल रही है. जल्दी प्रमोशन के प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लखनऊ सहित उन जिलों में तैनात अधिकारियों को उनके नए पदों पर पदोन्नति के साथ स्थानांतरित करने के निर्देशित जारी किए जाएंगे.'