लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कल कई आईएस अधिकारियों का रिटायरमेंट होगा. इससे पहले बड़े प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं. गौतमबुध नगर और जौनपुर के जिलाधिकारियों की कुर्सियां बदल गई हैं. सुल्तानपुर और शामली को भी नया जिलाधिकारी मिला है. माना जा रहा है कि देर रात तक कई अन्य जिलों के डीएम भी बदल जाएंगे. 12 के करीब आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. जिसकी पूरी सूची देर रात तक फाइनल होगी. फिलहाल चार जिलों के जिलाधिकारियों के बदलाव की सूचना है. इसके अलावा औद्योगिक विकास विभाग को नया प्रमुख सचिव मिला है.
गौतमबुद्धनगर के डीएम बदले गए हैं. जौनपुर जिलाधिकारी मनीष वर्मा गौतमबुधनगर का जिलाधिकारी बनाया गया. नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है. प्रमुख सचिव अजय चौहान पीडीडब्ल्यूडी में बने रहेंगे. अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल वाई सचिव खेलकूद विभाग बनाए गए हैं. रवींद्र कुमार को जिलाधिकारी शामली बनाया गया है. जसजीत कौर सुल्तानपुर बनाई गई हैं. अनुज झा को जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है.
राजेश कुमार निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं. रविंद्र कुमार सिंह शामली के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. बलिया के जिला अधिकारी बनाए गए हैं. संतोष कुमार मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज बनाए गए हैं. अब तक सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी रहे अक्षत वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज बनाया गया है. रवीश गुप्ता को अपर महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश बनाया गया है. प्रमोद कुमार उपाध्याय को निदेशक पंचायती राज बनाया गया. प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी प्रणब सिंह को अपर आयुक्त प्रशासन गन्ना बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : Barabanki News: हत्या के प्रयास में 14 वर्ष बाद 5 दोषियों को 7-7 साल की सजा