लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोलागंज स्थित सेंटेनियल इंटर कॉलेज मामले में निलंबित हुए लखनऊ के पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह को नई तैनाती दी गई है. उन्हें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लखनऊ के वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात किया गया है. मंगलवार को इस संबंध में विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए. विजय प्रताप सिंह को बीती साल जुलाई में सेंटेनियल इंटर कॉलेज मामले में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया था. इस इंटर कॉलेज पर शिक्षा माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मैथोडिस्ट चर्च स्कूल नाम से एक अलग विद्यालय का ही संचालन शुरू कर दिया था. जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर कुछ महीने पहले उनका निलंबन रद्द करते हुए उनको शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक (बेसिक) से संबद्ध कर दिया गया था.
विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार औरैया व हाथरस के बेसिक शिक्षा अधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार अनिल कुमार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया का पदभार दिया गया है. वह मौजूदा समय में वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कौशांबी में तैनात थे. वहीं राहुल कुमार पवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस का पदभार दिया गया है. मौजूदा समय में मंडलीय मनोविज्ञान अधिकारी आगरा के पद पर तैनात थे.
इसके अलावा संदीप सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस के पद से हटाकर मंडलीय मनोविज्ञान अधिकारी आगरा के पद पर भेजा गया है. इसके अलावा कमलाकर पांडे को शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक (बेसिक) से स्थानांतरित कर सहायक उप शिक्षा निदेशक रात शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही बेसिक शिक्षा विभाग में करीब 12 अधिकारियों के तबादले हुए थे. जिसके बाद से लगातार तबादलों को लेकर चर्चा चल रही थी.
यह भी पढ़ें : Building Collapsed in Lucknow : मेरे पास अब कुछ नहीं बचा, कैसे करूंगी मैं बेटी की शादी