लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेश पर 4 एसीपी को इधर से उधर किया गया है. डीसीपी यातायात के बाद अब एसीपी योगेश कुमार को यातायात से हटाकर अपराध एसीपी बनाया गया है. वहीं दद्दन प्रसाद को आलमबाग से हटाकर पुलिस कार्यालय भेजा गया है. उनके स्थान पर अनिन्द्य विक्रम सिंह को एसीपी आलमबाग भेजा गया है. प्रकाश चंद्र अग्रवाल को एसीपी यातायात के पद पर तैनात किया है.
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में ट्रांसफर का दौर जारी है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर पिछले कई दिनों से पुलिस इंस्पेक्टर और एसीपी के कार्यक्षेत्रों में बदलाव कर रहे है. आगामी विधान सभा को देखते हुए ये तबादले किये जा रहे हैं.
बीते 17 दिसम्बर को कमिश्नर डीके ठाकुर ने डीसीपी ट्रैफिक अख्तर को हटाया था. माना गया था कि 15 दिसंबर को पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान पूरे शहर में लगे जाम में मुख्यमंत्री की फ्लीट भी फंस गई थी. वहीं, जाम से जूझ रहे शहरवासियों को राहत देने के लिए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को अपनी गाड़ी से उतरना पड़ा था.
ऑफिस के रूम से चल रही थी यातायात व्यवस्था
लखनऊ में दिसम्बर के महीने में कई वीवीआईपी मूवमेंट होने और विधान सभा सत्र चलने के बाद भी ट्रैफिक महकमे के जिम्मेदार अधिकारी ऑफिस के रूम से ही पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे. शहीद पथ से लेकर शहर के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी थी, लेकिन डीसीपी और एसीपी सड़कों पर नहीं दिख रहे थे.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक हटाये गए, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को खुद उतरना पड़ा था जाम छुड़वाने
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हो सकते हैं और बदलाव
कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में और भी बदलाव किए जा सकते हैं. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर कुछ और अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप