लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को विभिन्न जिलों में हुई बारिश के बाद मौसम भले ही नरम पड़ गया हो. लेकिन बिजली विभाग के लिए कोयला का संकट अभी भी बरकरार है. तापीय केंद्रों तक सही समय पर कोयला पहुंचे इसके लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को इसी काम में लगा दिया है. बिजली घरों में कोयला की कमी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रशासन ने लखनऊ से मेरठ सिटी समेत कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि 24 मई से दो जून तक लखनऊ-मेरठ सिटी समेत कई ट्रेनें निरस्त करने का फैसला लिया गया है.
ये ट्रेनें निरस्त
ट्रेन संख्या 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी 24 मई से दो जून तक निरस्त
ट्रेन संख्या 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ 25 मई से तीन जून तक निरस्त
ट्रेन नंबर 14308 बरेली- प्रयागराज 24 मई से दो जून तक रद
ट्रेन नंबर 14307 प्रयाग राज संगम-बरेली 24 मई से दो जून तक निरस्त
ट्रेन नंबर 04379 रोजा-बरेली 25 मई से तीन जून तक निरस्त
ट्रेन नंबर 04380 बरेली-रोजा 24 जून से दो जून तक रद
यह भी पढ़ें- इंडियन बैंक लूट मामला : बैंक प्रबंधन ने सभी लॉकर धारियों को दिया एकमुश्त मुआवजा
बता दें कि तापीय केंद्रों में सही समय पर कोयला न पहुंचने के चलते पिछले माह बिजली आपूर्त्ति की काफी समस्या खड़ी हो गई थी. इसके बाद देशभर में रेलवे प्रशासन ने सैकड़ों ट्रेनों को निरस्त कर कोयला ढोने के लिए ही लगा दिया था. चूंकि अब बारिश शुरू हो गई है ऐसे में कोयले की खदानों में पानी भर जाएगा. लिहाजा, पहले से ही तापीय घरों को काम भरकर कोयला उपलब्ध हो सके इसके लिए रेलवे प्रशासन कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर कोयला ढोने के लिए लगा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप