ETV Bharat / state

लखनऊ में ट्रेनों का होगा संचालन, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत - trains will be operated

लखनऊ रेलवे प्रशासन ने रेलयात्रियों की सुविधाओं के लिए लखनऊ जंक्शन-मैलानी के बीच 2 जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी और गोरखपुर-सीतापुर के बीच एक जोड़ी का संचालन करेगा. कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस अनारक्षित विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जाएगा.

लखनऊ में ट्रेनों का होगा संचालन
लखनऊ में ट्रेनों का होगा संचालन
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:37 AM IST

लखनऊ : राजधानी रेलवे प्रशासन ने रेलयात्रियों की सुविधाओं के लिए लखनऊ जंक्शन-मैलानी के बीच 2 जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी और गोरखपुर-सीतापुर के बीच एक जोड़ी का संचालन करेगा. कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस अनारक्षित विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जाएगा. जिससे गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो.

ये है रूट और समय

ट्रेन संख्या 05086-05085 लखनऊ जं. मैलानी-लखनऊ जं. अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 7 मार्च से प्रतिदिन लखनऊ जं. से 06:20 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग, लखनऊ सिटी, डालीगंज, मोहिबुल्लापुर, बक्शी का तालाब, इटौंजा, अटरिया, मनवा, सिधौली, सुरैंचा हाल्ट, कमलापुर, बरई जलालपुर, खैरा तलाब, सीतापुर, भुर्जिहा बडगांव, झरेखापुर, परसेहरा मल, हरगांव, ओयल, कादीपुर सानी हाल्ट, खीरी टाउन, लखीमपुर, देवकली, फरदहां, रजागंज, बहेलिया बुजुर्ग, गोलागोकरन नाथ और बांकेगंज होकर मैलानी 12:45 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में 7 मार्च से प्रतिदिन मैलानी से 15:00 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से लखनऊ जं. 20:45 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 8 और एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.

इसके अलावा ट्रेन संख्या नंबर 05088-05087 लखनऊ जं. मैलानी-लखनऊ अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 7 मार्च से प्रतिदिन लखनऊ जं से 13:45 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग, लखनऊ सिटी, डालीगंज, मोहिबुल्लापुर, बक्शी का तालाब, इटौंजा, अटरिया, मनवा, सिधौली, सुरैंचा हाल्ट, कमलापुर, बरई जलालपुर, खैरा तलाब, सीतापुर, भुर्जिहा बडगांव, झरेखापुर, परसेहरा मल, हरगांव, ओयल, कादीपुर सानी हाल्ट, खीरी टाउन, लखीमपुर, देवकली, फरदहां, रजागंज, बहेलिया बुजुर्ग, गोलागोकरन नाथ तथा बांकेगंज होकर मैलानी 19:50 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में 7 मार्च से प्रतिदिन मैलानी से 06:05 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से लखनऊ जं. 12:10 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 8 और एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.

ये है ट्रेन का टाइमटेबल

इसके अलावा ट्रेन संख्या नंबर 05093-05094 गोरखपुर-सीतापुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 9 मार्च से प्रतिदिन गोरखपुर से 6 बजे प्रस्थान कर सीतापुर 15:05 बजे पहुंचेगी. जबकि 9 मार्च से प्रतिदिन सीतापुर से 15:45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 01:15 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 8 और एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.

लखनऊ : राजधानी रेलवे प्रशासन ने रेलयात्रियों की सुविधाओं के लिए लखनऊ जंक्शन-मैलानी के बीच 2 जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी और गोरखपुर-सीतापुर के बीच एक जोड़ी का संचालन करेगा. कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस अनारक्षित विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जाएगा. जिससे गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो.

ये है रूट और समय

ट्रेन संख्या 05086-05085 लखनऊ जं. मैलानी-लखनऊ जं. अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 7 मार्च से प्रतिदिन लखनऊ जं. से 06:20 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग, लखनऊ सिटी, डालीगंज, मोहिबुल्लापुर, बक्शी का तालाब, इटौंजा, अटरिया, मनवा, सिधौली, सुरैंचा हाल्ट, कमलापुर, बरई जलालपुर, खैरा तलाब, सीतापुर, भुर्जिहा बडगांव, झरेखापुर, परसेहरा मल, हरगांव, ओयल, कादीपुर सानी हाल्ट, खीरी टाउन, लखीमपुर, देवकली, फरदहां, रजागंज, बहेलिया बुजुर्ग, गोलागोकरन नाथ और बांकेगंज होकर मैलानी 12:45 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में 7 मार्च से प्रतिदिन मैलानी से 15:00 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से लखनऊ जं. 20:45 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 8 और एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.

इसके अलावा ट्रेन संख्या नंबर 05088-05087 लखनऊ जं. मैलानी-लखनऊ अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 7 मार्च से प्रतिदिन लखनऊ जं से 13:45 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग, लखनऊ सिटी, डालीगंज, मोहिबुल्लापुर, बक्शी का तालाब, इटौंजा, अटरिया, मनवा, सिधौली, सुरैंचा हाल्ट, कमलापुर, बरई जलालपुर, खैरा तलाब, सीतापुर, भुर्जिहा बडगांव, झरेखापुर, परसेहरा मल, हरगांव, ओयल, कादीपुर सानी हाल्ट, खीरी टाउन, लखीमपुर, देवकली, फरदहां, रजागंज, बहेलिया बुजुर्ग, गोलागोकरन नाथ तथा बांकेगंज होकर मैलानी 19:50 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में 7 मार्च से प्रतिदिन मैलानी से 06:05 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से लखनऊ जं. 12:10 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 8 और एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.

ये है ट्रेन का टाइमटेबल

इसके अलावा ट्रेन संख्या नंबर 05093-05094 गोरखपुर-सीतापुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 9 मार्च से प्रतिदिन गोरखपुर से 6 बजे प्रस्थान कर सीतापुर 15:05 बजे पहुंचेगी. जबकि 9 मार्च से प्रतिदिन सीतापुर से 15:45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 01:15 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 8 और एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.