ETV Bharat / state

कोहरे के कारण कछुआ चाल से चलीं ट्रेनें

तेज कोहरे के कारण ट्रेनों की गति प्रभावित हो रही है. आलम यह है कि लखनऊ से आने या जाने वाली वीआईपी ट्रेनें भी लेट हो रही हैं.

ट्रेनों की गति प्रभावित
ट्रेनों की गति प्रभावित
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:10 AM IST

लखनऊः यूपी में बुधवार को देर रात कोहरे के कहर ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया. एक्सप्रेस ट्रेने भी पैसेंजर की रफ्तार में चलने को मजबूर रहीं. कोहरे की चपेट में करीब 150 स्टेशन आए. वहीं, रेलवे ने लगातार गिर रहे कोहरे को देखते हुए सभी रेल मंडलों में पेट्रोल मैन को अलर्ट कर दिया है. कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित पश्चिमी यूपी की ट्रेनें हुईं. नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल हरदोई, शाहजहांपुर और रामपुर में 30 मिनट तक लेट हुई, जबकि उसके ठीक पीछे रवाना हुई चंडीगढ़ सुपरफास्ट, सहारनपुर पहुंचने तक 1:15 घंटे और एसी एक्सप्रेस बरेली तक 30 मिनट तक प्रभावित हो गई. दूसरी ओर बुधवार को नई दिल्ली से रवाना हुई ट्रेन, लखनऊ में शाहजहांपुर से आलमनगर तक 50 मिनट देरी से आई.

धीमी गति से चलीं ट्रेनें
वीआईपी ट्रेन एसी एक्सप्रेस बरेली से लखनऊ के बीच धीमी गति से चली. ट्रेन गुरुवार सुबह 7:25 बजे की जगह 8:53 बजे आई. बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल 41 मिनट की देरी से आई. चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल भी धीमी गति से चली. यह ट्रेन बरेली से हरदोई तक सबसे ज्यादा प्रभावित हुई. ट्रेन सुबह 8:25 बजे की जगह 9:30 बजे लखनऊ पहुंची.

यह ट्रेनें भी पहुंचीं देर से
गुरुवार को लखनऊ से रवाना हुई गोमती एक्सप्रेस स्पेशल फफूंद से टूंडला के बीच धीमी गति से चली. मुंबई से लखनऊ आ रही पुष्पक सुपरफास्ट भी कानपुर से लखनऊ के बीच रेंगती रही. यह ट्रेन कानपुर से सुबह 6:59 बजे रवाना होकर लखनऊ 9:15 बजे पहुंच सकी. नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट स्पेशल अलीगढ़ से आगरा के बीच प्रभावित रही. यह ट्रेन 40 मिनट की देरी से आई. बुधवार को ट्रेन 05008 कृषक एक्सप्रेस स्पेशल मनकापुर तक 1:15 घंटे लेट हुई.

लखनऊः यूपी में बुधवार को देर रात कोहरे के कहर ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया. एक्सप्रेस ट्रेने भी पैसेंजर की रफ्तार में चलने को मजबूर रहीं. कोहरे की चपेट में करीब 150 स्टेशन आए. वहीं, रेलवे ने लगातार गिर रहे कोहरे को देखते हुए सभी रेल मंडलों में पेट्रोल मैन को अलर्ट कर दिया है. कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित पश्चिमी यूपी की ट्रेनें हुईं. नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल हरदोई, शाहजहांपुर और रामपुर में 30 मिनट तक लेट हुई, जबकि उसके ठीक पीछे रवाना हुई चंडीगढ़ सुपरफास्ट, सहारनपुर पहुंचने तक 1:15 घंटे और एसी एक्सप्रेस बरेली तक 30 मिनट तक प्रभावित हो गई. दूसरी ओर बुधवार को नई दिल्ली से रवाना हुई ट्रेन, लखनऊ में शाहजहांपुर से आलमनगर तक 50 मिनट देरी से आई.

धीमी गति से चलीं ट्रेनें
वीआईपी ट्रेन एसी एक्सप्रेस बरेली से लखनऊ के बीच धीमी गति से चली. ट्रेन गुरुवार सुबह 7:25 बजे की जगह 8:53 बजे आई. बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल 41 मिनट की देरी से आई. चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल भी धीमी गति से चली. यह ट्रेन बरेली से हरदोई तक सबसे ज्यादा प्रभावित हुई. ट्रेन सुबह 8:25 बजे की जगह 9:30 बजे लखनऊ पहुंची.

यह ट्रेनें भी पहुंचीं देर से
गुरुवार को लखनऊ से रवाना हुई गोमती एक्सप्रेस स्पेशल फफूंद से टूंडला के बीच धीमी गति से चली. मुंबई से लखनऊ आ रही पुष्पक सुपरफास्ट भी कानपुर से लखनऊ के बीच रेंगती रही. यह ट्रेन कानपुर से सुबह 6:59 बजे रवाना होकर लखनऊ 9:15 बजे पहुंच सकी. नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट स्पेशल अलीगढ़ से आगरा के बीच प्रभावित रही. यह ट्रेन 40 मिनट की देरी से आई. बुधवार को ट्रेन 05008 कृषक एक्सप्रेस स्पेशल मनकापुर तक 1:15 घंटे लेट हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.