ETV Bharat / state

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को करेगी प्रशिक्षित, 11 से चलेगा प्रशिक्षण अभियान

बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए 11 अक्टूबर से प्रशिक्षण अभियान चलाने जा रही है. इसके संबंध में शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 1:54 AM IST

etv bharat
स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊः भाजपा प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए सभी संगठनात्मक मण्डलों में प्रशिक्षण अभियान चलाएगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की मौजूदगी में पार्टी के राज्य मुख्यालय पर शुक्रवार को सम्पन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय संगठन मंत्री और प्रशिक्षण अभियान से जुडे़ कार्यकर्ता शामिल हुए.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी में स्थापना काल से ही कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की परम्परा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से आज पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है. उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्य प्रणाली को लेकर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किये जाते हैं. जिनके माध्यम से ऐसे कार्यकर्ता तैयार होते हैं जो समाज में अन्य दलों से अलग दिखाई देते हैं.

उन्होंने कहा कि समय-समय पर पार्टी द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण वर्गों का ही परिणाम है कि कोविड-19 की वैश्विक आपदा के समय पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन को मूलमंत्र मानकर हर जरूरतमंद की सेवा की. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवानों सहित सभी के हितों को ध्यान में रखकर लोक कल्याण के लिए कार्य कर रही है.

वहीं विपक्षी दल साजिश और झूठ के सहारे जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इन प्रशिक्षण वर्गों से पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षित होकर तर्कपूर्ण ढंग से विपक्षी दलों की साजिश को न सिर्फ नाकाम करेंगे, बल्कि जनता के बीच केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को बताते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे.

प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने बैठक में प्रशिक्षण वर्ग को लेकर विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग का मूल्य उद्देश्य बूथ और सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं को वैचारिक मजबूती प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अभियान से जुडे़ पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रमों को लेकर पूरी कार्य योजना बना लें.

प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले मण्डल स्तर के प्रशिक्षण वर्ग 31 अक्टूबर तक चलेगें. मण्डल स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में मण्डल में निवास करने वाले जनप्रतिनिधि, क्षेत्र, जिला और मण्डल के पदाधिकारी और सेक्टर संयोजक-सेक्टर प्रभारी सम्मलित होगें. बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविन्द नारायण शुक्ला, सुब्रत पाठक, अमरपाल मौर्य सहित क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री और प्रशिक्षण अभियान से जुडे़ पार्टी पदाधिकारी सम्मलित हुए.

लखनऊः भाजपा प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए सभी संगठनात्मक मण्डलों में प्रशिक्षण अभियान चलाएगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की मौजूदगी में पार्टी के राज्य मुख्यालय पर शुक्रवार को सम्पन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय संगठन मंत्री और प्रशिक्षण अभियान से जुडे़ कार्यकर्ता शामिल हुए.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी में स्थापना काल से ही कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की परम्परा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से आज पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है. उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्य प्रणाली को लेकर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किये जाते हैं. जिनके माध्यम से ऐसे कार्यकर्ता तैयार होते हैं जो समाज में अन्य दलों से अलग दिखाई देते हैं.

उन्होंने कहा कि समय-समय पर पार्टी द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण वर्गों का ही परिणाम है कि कोविड-19 की वैश्विक आपदा के समय पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन को मूलमंत्र मानकर हर जरूरतमंद की सेवा की. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवानों सहित सभी के हितों को ध्यान में रखकर लोक कल्याण के लिए कार्य कर रही है.

वहीं विपक्षी दल साजिश और झूठ के सहारे जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इन प्रशिक्षण वर्गों से पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षित होकर तर्कपूर्ण ढंग से विपक्षी दलों की साजिश को न सिर्फ नाकाम करेंगे, बल्कि जनता के बीच केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को बताते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे.

प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने बैठक में प्रशिक्षण वर्ग को लेकर विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग का मूल्य उद्देश्य बूथ और सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं को वैचारिक मजबूती प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अभियान से जुडे़ पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रमों को लेकर पूरी कार्य योजना बना लें.

प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले मण्डल स्तर के प्रशिक्षण वर्ग 31 अक्टूबर तक चलेगें. मण्डल स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में मण्डल में निवास करने वाले जनप्रतिनिधि, क्षेत्र, जिला और मण्डल के पदाधिकारी और सेक्टर संयोजक-सेक्टर प्रभारी सम्मलित होगें. बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविन्द नारायण शुक्ला, सुब्रत पाठक, अमरपाल मौर्य सहित क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री और प्रशिक्षण अभियान से जुडे़ पार्टी पदाधिकारी सम्मलित हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.