ETV Bharat / state

प्रशासनिक अधिकारियों के पास जनता की सेवा का अवसर है: दुर्गा शंकर - Meeting of trainee officers of Indian Administrative Service with Durga Shankar Mishra

लखनऊ में मुख्य सचिव से 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी को समझें और पारदर्शिता के साथ सेवाभाव से कार्य करें.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
author img

By

Published : May 9, 2022, 10:23 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से सोमवार को लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की. इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी की छवि आम जन के बीच उनके उत्कृष्ट कार्यों से बनती है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है. आम आदमी की आपसे बहुत अपेक्षायें हैं, इसलिए आपका दायित्व है कि आप अपनी जिम्मेदारी को समझें और पारदर्शिता के साथ सेवाभाव से कार्य करें.

दुर्गा शंकर मिश्र ने आगे कहा कि ईज ऑफ लिविंग पर कार्य करें. लोगों के जीवन में तभी खुशहाली आएगी, जब सुगमता आएगी. प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा जन सामान्य को प्रदत्त की जा रही शासकीय योजनाओं का लाभ लोग आसानी से प्राप्त कर सकें, इसके लिए प्रयत्न करें. साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता की सेवा का अवसर मिला है, इसलिए पूरी सेवा भाव से जनता के लिए कार्य करें.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट के पास ट्रैफिक को लेकर अधिकारियों को अवमानना की नोटिस

वहीं, इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों में जयदेव सीएस, नुपूर गोयल, अजय जैन, प्रत्यूष पाण्डेय, नेहा बंधु, परीक्षित खटाना, रम्या आर, सुथन अब्दुल्ला, सुमित राजेश महाजन, ओजस्वी राज, विशाल कुमार, अभिनव गोयल, नवनीत सेहरा, पवन कुमार मीना, अजय कुमार गौतम शामिल थे. इस मौके पर उ.प्र. प्रशासन और प्रबन्धन अकादमी (उपाम) के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से सोमवार को लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की. इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी की छवि आम जन के बीच उनके उत्कृष्ट कार्यों से बनती है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है. आम आदमी की आपसे बहुत अपेक्षायें हैं, इसलिए आपका दायित्व है कि आप अपनी जिम्मेदारी को समझें और पारदर्शिता के साथ सेवाभाव से कार्य करें.

दुर्गा शंकर मिश्र ने आगे कहा कि ईज ऑफ लिविंग पर कार्य करें. लोगों के जीवन में तभी खुशहाली आएगी, जब सुगमता आएगी. प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा जन सामान्य को प्रदत्त की जा रही शासकीय योजनाओं का लाभ लोग आसानी से प्राप्त कर सकें, इसके लिए प्रयत्न करें. साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता की सेवा का अवसर मिला है, इसलिए पूरी सेवा भाव से जनता के लिए कार्य करें.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट के पास ट्रैफिक को लेकर अधिकारियों को अवमानना की नोटिस

वहीं, इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों में जयदेव सीएस, नुपूर गोयल, अजय जैन, प्रत्यूष पाण्डेय, नेहा बंधु, परीक्षित खटाना, रम्या आर, सुथन अब्दुल्ला, सुमित राजेश महाजन, ओजस्वी राज, विशाल कुमार, अभिनव गोयल, नवनीत सेहरा, पवन कुमार मीना, अजय कुमार गौतम शामिल थे. इस मौके पर उ.प्र. प्रशासन और प्रबन्धन अकादमी (उपाम) के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.