ETV Bharat / state

लखनऊ: भीषण कोहरे से रेंग रहीं ट्रेनें, ठंड से यात्रियों का बुरा हाल - लखनऊ समाचार

ठंड में ट्रेनों के लेट चलने से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे तक देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच रही है.

etv bharat
लखनऊ में कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 8:31 AM IST

लखनऊ: भीषण सर्दी और घने कोहरे ने ट्रेनों के साथ ही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का भी बुरा हाल कर दिया है. कई ट्रेनें 3 घंटे से लेकर 12 घंटे तक की देरी से स्टेशनों पर पहुंच रही हैं. वहीं 2 से 3 घंटे तक लेट होने वाली ट्रेनों की संख्या भी काफी है. ऐसे में ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को काफी समय स्टेशनों पर ही गुजारना पड़ रहा है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनें काफी देरी से पहुंच रही हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
भीषण कोहरे के चलते रेल की रफ्तार थम सी गई है. कोहरा ज्यादा होने के कारण भी ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से गंतव्य पर पहुंच रही हैं. गुरुवार को भी लखनऊ होकर आने-जाने वाली ट्रेनें काफी देरी से पहुंचीं.

देरी से पहुंचने वाली ट्रेनें

  • 18104 जलियावाला बाग एक्सप्रेस- 7:30 घंटे
  • 14866 मरुधर एक्सप्रेस- 11 घंटे
  • 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस- 8 घंटे
  • 13308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस- 4:30 घंटे.
  • बाराबंकी-लखनऊ मेमू- 3:15 घंटे
  • 13006 अमृतसर मेल- 4:30 घंटे
  • 12508 सीएसटीएम-गोरखपुर एक्सप्रेस- 12 घंटे
  • 13050 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस- 5 घंटे

लखनऊ: भीषण सर्दी और घने कोहरे ने ट्रेनों के साथ ही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का भी बुरा हाल कर दिया है. कई ट्रेनें 3 घंटे से लेकर 12 घंटे तक की देरी से स्टेशनों पर पहुंच रही हैं. वहीं 2 से 3 घंटे तक लेट होने वाली ट्रेनों की संख्या भी काफी है. ऐसे में ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को काफी समय स्टेशनों पर ही गुजारना पड़ रहा है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनें काफी देरी से पहुंच रही हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
भीषण कोहरे के चलते रेल की रफ्तार थम सी गई है. कोहरा ज्यादा होने के कारण भी ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से गंतव्य पर पहुंच रही हैं. गुरुवार को भी लखनऊ होकर आने-जाने वाली ट्रेनें काफी देरी से पहुंचीं.

देरी से पहुंचने वाली ट्रेनें

  • 18104 जलियावाला बाग एक्सप्रेस- 7:30 घंटे
  • 14866 मरुधर एक्सप्रेस- 11 घंटे
  • 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस- 8 घंटे
  • 13308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस- 4:30 घंटे.
  • बाराबंकी-लखनऊ मेमू- 3:15 घंटे
  • 13006 अमृतसर मेल- 4:30 घंटे
  • 12508 सीएसटीएम-गोरखपुर एक्सप्रेस- 12 घंटे
  • 13050 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस- 5 घंटे
Intro:प्रचंड ठंड और भीषण कोहरे में रेंग रहीं ट्रेनें, यात्रियों को हो रही दिक्कत

लखनऊ। भीषण सर्दी और घने कोहरे ने ट्रेनों के साथ ही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का भी बुरा हाल कर दिया है। ट्रेनें लगातार बेपटरी हो रही है यही यात्रियों की बड़ी मुसीबत बन रही है। दर्जनों ट्रेनें 3 घंटे से लेकर 12 घंटे तक की देरी से स्टेशनों पर पहुंच रही हैं, वहीं 2 से 3 घंटे तक लेट होने वाली ट्रेनों की संख्या भी काफी है। ऐसे में ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को काफी समय स्टेशनों पर ही गुजारना पड़ रहा है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनें काफी देरी से पहुंच रही हैं।


Body:भीषण कोहरे के चलते रेल की रफ्तार थम सी गई है। कोहरा ज्यादा होने के कारण भी अब कई-कई घंटे की देरी से गंतव्य पहुंच रही हैं। गुरुवार को भी लखनऊ होकर आने-जाने वाली जो ट्रेन काफी देरी से पहुंची उनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 18104 जलियावाला बाग एक्सप्रेस 7.30 घंटे, 14866 मरुधर एक्सप्रेेस 11 घंटे, 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 8 घंटे, 13308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस 4.30 घंटे, 13006 अमृतसर मेल 4.30 घंटे, 12508 सीएसटीएम-गोरखपुर एक्सप्रेस 12 घंटे, 13050 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 5 घंटे और 64231 बाराबंकी-लखनऊ मेमू 3.15 घंटे की देरी के साथ शामिल हैं। इसके अलावा तमाम अन्य ट्रेनें भी देरी के साथ ही पटरी पर रेंग रही हैं।




Conclusion:ठंड में ट्रेनों के लेट चलने से यात्रियों को स्टेशनों पर ज्यादा समय गुजारना पड़ रहा है और उनकी हालत भी खस्ता हो रही है, लेकिन रेलवे का ट्रेनों की लेटलतीफी का रवैया फिलहाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.