ETV Bharat / state

आधुनिक सुविधाओं से सजाए गए ट्रेन के कोच, इसलिए उठाया कदम

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में आधुनिक सुविधाओं के साथ ट्रेन कोच और रेल को सजाया गया. इस कोच को लखनऊ मंडल को 'चिकित्सा यान' और 'रेलपथ अनुरक्षण यान' कार्य के लिए दिया गया है.

etv bharat
आधुनिक सुविधाओं से सजाए गए ट्रेन के कोच
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 9:41 AM IST

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो यान बनाए गए हैं. ये यान पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. गुरुवार को इन सभी कोचों को मंडल को सौंपा दिया गया है. कैरिज वर्कशॉप, आलमबाग ने मेडिकल वैन संख्या X-00401 और कैंप कोच संख्या X-14943 को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया. मेडिकल वैन संख्या X-00401 कोच को चार भागों में विभाजित किया है. इसमें मरीज वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, डॉक्टर और स्टाफ के लिए अलग-अलग केबिन की व्यवस्था है.

वातानुकूलित ऑपरेशन थिएटर की सुविधा
कोच में वातानुकूलित ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. इसकी सीलिंग पर सर्जिकल एलईडी लाइट लगाई गई हैं. सभी कम्पार्टमेंट में स्लाइडिंग डोर लगाए गए हैं. साथ ही दो शौचालय, मॉड्यूलर स्टेनलेस स्टील किचन, मरीजों की बर्थ से स्टाफ तक कॉल बेल कनेक्टिविटी आदि सुविधाओं का समावेश किया गया है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कोच
कैम्प कोच संख्या X-14943 इस कोच में वॉश बेसिन, आधुनिक बाथरूम, गीजर और शावर मौजूद हैं. आधुनिक मॉड्यूलर किचन, स्वच्छ पानी के लिए RO, फ्रिज, इलेक्ट्रिक चिमनी की भी व्यवस्था है. एक चार बर्थों का AC कम्पार्टमेंट, तीन कूलर युक्त केबिन, बेड, सेंटर टेबिल और सोफा उपलब्ध है. खाना खाने के लिए स्टेनलेस स्टील की कुर्सी-मेज के साथ ही 25-KVA पवार के एक जनरेटर को भी लगाया गया है.

मंडल रेल प्रबंधक ने दी जानकारी
मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दोनों यान अपनी गुणवत्तापूर्ण कार्य क्षमता में वृद्धि के साथ आवश्यकतानुसार तात्कालिक रूप से प्रयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे. इससे एक ओर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी तो दूसरी ओर अपनी आधुनिक सुविधाओं के कारण इन कोचों का सदुपयोग हो सकेगा.

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो यान बनाए गए हैं. ये यान पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. गुरुवार को इन सभी कोचों को मंडल को सौंपा दिया गया है. कैरिज वर्कशॉप, आलमबाग ने मेडिकल वैन संख्या X-00401 और कैंप कोच संख्या X-14943 को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया. मेडिकल वैन संख्या X-00401 कोच को चार भागों में विभाजित किया है. इसमें मरीज वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, डॉक्टर और स्टाफ के लिए अलग-अलग केबिन की व्यवस्था है.

वातानुकूलित ऑपरेशन थिएटर की सुविधा
कोच में वातानुकूलित ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. इसकी सीलिंग पर सर्जिकल एलईडी लाइट लगाई गई हैं. सभी कम्पार्टमेंट में स्लाइडिंग डोर लगाए गए हैं. साथ ही दो शौचालय, मॉड्यूलर स्टेनलेस स्टील किचन, मरीजों की बर्थ से स्टाफ तक कॉल बेल कनेक्टिविटी आदि सुविधाओं का समावेश किया गया है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कोच
कैम्प कोच संख्या X-14943 इस कोच में वॉश बेसिन, आधुनिक बाथरूम, गीजर और शावर मौजूद हैं. आधुनिक मॉड्यूलर किचन, स्वच्छ पानी के लिए RO, फ्रिज, इलेक्ट्रिक चिमनी की भी व्यवस्था है. एक चार बर्थों का AC कम्पार्टमेंट, तीन कूलर युक्त केबिन, बेड, सेंटर टेबिल और सोफा उपलब्ध है. खाना खाने के लिए स्टेनलेस स्टील की कुर्सी-मेज के साथ ही 25-KVA पवार के एक जनरेटर को भी लगाया गया है.

मंडल रेल प्रबंधक ने दी जानकारी
मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दोनों यान अपनी गुणवत्तापूर्ण कार्य क्षमता में वृद्धि के साथ आवश्यकतानुसार तात्कालिक रूप से प्रयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे. इससे एक ओर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी तो दूसरी ओर अपनी आधुनिक सुविधाओं के कारण इन कोचों का सदुपयोग हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.