लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. डिफेंस एक्सपो के दौरान आने वाले वीआईपी और डेलिगेट्स की सुरक्षा व्यवस्था के लिए हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वालों के लिए 42 पार्किंग का निर्माण किया गया है. कुछ पार्किंग को डिफेंस एक्सपो के पास तो कुछ को थोड़ी दूर पर बनाया गया है, जो पार्किंग दूर बनी हुई हैं, वहां से मेहमानों को डिफेंस एक्सपो तक पहुंचाने के लिए शटल बस संचालित की जाएंगी.
लखनऊ में 5 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिकरत करेंगे. प्रधानमंत्री 5 फरवरी को लखनऊ पहुंचेंगे. इस दिन शहीदपथ भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा.
डिफेंस एक्सपो के दौरान नहीं बाधित होंगे मार्ग
जब राजधानी लखनऊ में कोई बड़ा आयोजन होता है तो ट्रैफिक व्यवस्था को मैनेज करने के लिए रूट डायवर्जन किया जाता है, जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार डिफेंस एक्सपो के दौरान शहीद पथ को छोड़कर कोई भी रूट बाधित नहीं किया जाएगा. शहीद पथ भी सिर्फ 1 दिन 5 फरवरी को प्रभावित रहेगा.
दो तरह की पार्किंग की होगी व्यवस्था
अन्य जिलों व प्रदेश से आने वाले बड़े वाहनों से शहर में ट्रैफिक जाम की संभावनाएं रहती हैं. ऐसे में डिफेंस एक्सपो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे, इसके लिए दो तरह की पार्किंग व्यवस्था लागू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो आयोजन की तैयारियां जोरों पर, दुल्हन की तरह सजाया गया लखनऊ एयरपोर्ट
दो जगह पर आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो का कार्यक्रम
डिफेंस एक्सपो का कार्यक्रम मुख्य रूप से दो जगह पर आयोजित होगा, जिसमें प्रमुख स्थान वृंदावन योजना है. वहीं डिफेंस एक्सपो को लेकर कुछ आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होंगे, जिसके लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास एक रिवर फ्रंट पर डायवर्जन किया जाएगा.
एसपी रैंक के अधिकारी होंगे तैनात
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लखनऊ पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. लखनऊ पुलिस के साथ-साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था में सीआईएसएफ को तैनात किया गया है. मुख्य कार्यक्रम स्थल की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के कंधों पर होगी. सीआईएसफ से कोआर्डिनेशन के लिए एक एसपी रैंक के अधिकारी को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- लखनऊः डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी, कल से दिखेगा भारतीय शौर्य
सेक्टर और जोन में बांटा गया क्षेत्र
डिफेंस एक्सपो के इनर कार्डन की सुरक्षा के लिए चार थाने और 16 चौकियों की स्थापना की गई है. इनर कार्डन 2.5 किलोमीटर लंबा और 3.5 किलोमीटर चौड़ा है. इनर कार्डन की सुरक्षा के लिए 5 जोन और 20 सेक्टर में इस क्षेत्र को विभाजित किया गया है. सभी सेक्टर की जिम्मेदारी एसपी रैंक के अधिकारियों को दी गई है. जोन की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी को दी गई है. सभी आउटर गार्डन की जिम्मेदारी एसपी रैंक के अधिकारी को दी गई है.
मुख्य कार्यक्रम स्थल को 4 सेक्टर में किया गया विभाजित
मुख्य कार्यक्रम स्थल को 4 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को दी गई है. डिफेंस एक्सपो की सुरक्षा में 9 अपर पुलिस अधीक्षक, 26 पुलिस उपाधीक्षक, 93 निरीक्षक 401 उपनिरीक्षक, 33 महिला उपनिरीक्षक,163 मुख्य आरक्षी, 2076 आरक्षी 313 महिला आरक्षी तैनात किए गए हैं.