लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सड़के जरूर चौड़ी हुई. लेकिन दुकानदार और फुटपाथ दुकानदार दोनों ही लोग फुटपाथों पर अतिक्रमण लगा रहे हैं. इंदिरा नगर के कई ऐसे क्षेत्र है, जिनमें सामान बेचने वाले लोग सड़क तक दुकानदार लगाकर अपने सामानों की बिक्री करते हैं.
राजधानी की इंदिरा नगर कॉलोनी में जहां एक और सड़कों के निर्माण में भव्यता दिखती है. वहीं दूसरी तरफ फुटपाथ को घेरकर सामान बेचने वालों की भी कमी नहीं है. दुकानदार और फुटपाथ दुकानदार दोनों ही सामानों की बिक्री हेतु सड़क तक फुटपाथ अधिग्रहण करते नजर आते हैं. चाहे वह मुंशीपुलिया हो या फिर भूतनाथ मार्केट और या फिर बी ब्लॉक से साईं मंदिर की तरफ जाने वाली सड़कों पर अक्सर फुटपाथ अधिग्रहण देखने को मिल जाता है. जिसकी वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं और ट्रैफिक जाम के हालात तो अक्सर देखे जा सकते हैं.
उपरोक्त क्षेत्रों में कई बार सरकार द्वारा फुटपाथ खाली भी करवाई गई. मगर कुछ दिनों बाद वह फिर उसी तरह भरी नजर आती हैं. इन व्यापारियों कोई रोकने वाला नहीं है या फिर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आंखें मूंद ली हैं.