लखनऊ: राजधानी में खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताकर एक युवती से छेड़छाड़ करने के साथ थप्पड़ मारने वाले ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि मंगलवार रात को पार्क में बैठी युवती से 3 युवकों ने बदतमीजी करते हुए मारपीट की थी. आरोपियों में से एक की पहचान ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के रूप में की गई थी.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ के जानकीपुरम निवासी युवती शहर के व्यस्तम इलाके के 1090 चौराहे पर स्थित पार्क में बैठी थी. तभी उसके पास दो बाइक से 3 लड़के पहुंचे और खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर बैठने का कारण पूछा. यही नहीं उससे उसका आई कार्ड मांगने लगे. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो उसे लड़के ने थप्पड़ मार दिया था. हालांकि पास में ही मौजूद पुलिस ने जब उन्हें देखा तो वो वहां पहुंच गई. पुलिस को देखकर लड़के एक बाइक को छोड़कर वहां से भाग गए.
डीसीपी ने बताया कि भागने के दौरान मौके पर एक युवक का आईकार्ड गिर गया था. जिसकी जांच करने पर पता चला कि लड़की से छेड़छाड़ करने वाला करन यादव सिपाही है और लखनऊ यातायात लाइन में तैनात है. डीसीपी के मुताबिक, पहचान होने के बाद सिपाही करन यादव को निलंबित कर दिया गया है.
पढ़ेंः प्रतापगढ़ में महिला ने तीन युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, एक गिरफ्तार
डॉक्टरों से धौंस दिखाकर पुलिस कर चुकी है परेशान
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 20 अप्रैल 2022 को मेडिकल कॉलेज में रात को महिला मित्र के साथ टहल रहे डॉक्टर को चौक थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार व सिपाही चंदन ने टहलने का कारण पूछकर धमकाने की कोशिश की थी. लेकिन मौके पर अन्य डॉक्टरों के आने पर पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए थे. घटना की जानकारी मिलते वरिष्ठ अधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था.
बर्थडे केक काट रहे व्यापारी से सिपाही ने लुटे थे 15 हजार
वहीं, 7 मई 2022 को लखनऊ के कुड़ियाघाट में शेखपुर हबीब निवासी व्यापारी बृजेश कुमार रावत रात 8 बजे अपने साथियों के साथ बर्थडे पार्टी कर रहा था. तभी पुलिस की वर्दी में एक सिपाही अपने दो अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचता है. उन्हें डराने धमकाने लगता है. सिपाही पैसों की डिमांड करता है. पीड़ित के विरोध करने पर उसकी जेब से 15,000 रुपये छीन कर चला जाता है. जांच करने पर ठाकुर गंज पुलिस को पता चला कि पैसे लूटने वाला निलंबित सिपाही आशीष कुमार था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप