लखनऊ: राजधानी में होलिका दहन और शब-ए-बरात के मौके पर 7 फरवरी को शाम छह बजे से 8 फरवरी को कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से जाना होगा. एडीसीपी ट्रैफिक लखनऊ के मुताबिक, यातायात व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या आने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454400517 पर संपर्क कर सकते हैं. यही नहीं इस दौरान एंबुलेंस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को आने जाने की रोक नही रहेगी.
होलिका दहन और होली खेलने के चलते इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन:
1. कैसरबाग अशोकलाट चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
2. छतरी वाला चौराहा (सकरी सेन्टर) से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
3. गुइन रोड चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
4. ख्यालिगंज तिराहा से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा गुइन रोड, पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
5. श्री राम रोड तिराहा कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात घण्टाघर रूमीगेट चौकी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
6. चौक चौराहे से सामान्य यातायात कोनेश्वर चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रूमी गेट चौराहा घण्टाघर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
शब-ए-बरात जुलूस के चलते इन मार्गों पर डाइवर्जन
1. सीतापुर/मडियॉव की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन चौराहा न0 08, निराला नगर/आई.टी. होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
2. हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसों को छोड़कर) दुबग्गा पेट्रोल पम्प तिराहे से बालागंज/चौक की ओर नहीं आ सकेगें बल्कि यह वाहन बुद्धेश्वर/आईआईएम सीतापुर रोड होकर अपने अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
3. कैसरबाग बस अड्डा से सीतापुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें एवं भारी वाहन डालीगंज पुल से शाहमीना, पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह बसें/भारी वाहन डालीगंज पुल चौराहा से दाहिने आई०टी०चौराहा, निराला नगर पुरनिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
4. कैसरबाग बस अड्डा से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें शाहमीना से पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेगी बल्कि यह बसें शाहमीना तिराहे से बाँयें मेडिकल कालेज, मेडिकल कॉस (चरक). कोनेश्वर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
5. कैसरबाग / हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात शाहमीना तिराहा से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, चौक से कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा पाएंगे.
6. पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से सामान्य यातायात पक्कापुल चौक की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात नया पुल बन्धा रोड / डालीगंज बाजार होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
7. नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहा से सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ / पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कास, चौक व नये पुल से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.
8. कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात नीबू पार्क चौराहा (रूमी गेट) की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात चौक / बालागंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
9. रकाबगंज पुल से सामान्य यातायात नादान महल रोड (नक्खास) की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज / नाका होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
10. राणा प्रताप चौराहे से आगे नया ओवर ब्रिज ढाल से ऐशबाग की ओर सामान्त्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात चारबाग, नत्था, मवैया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
11. नाका हिण्डोला चौराहा से बड़े वाहन, चार पहिया वाहनों को ऐशबाग पुल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि यह वाहन रकाबगंज पुल/नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें.
12. दो पहिया वाहन मोतीनगर / राजेन्द्र नगर चौराहा से आगे एवं ऐशबाग पुल के नीचे ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन मोतीनगर / राजेन्द्र नगर एवं ऐशबाग स्टेशन रोड, भूसामण्डी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें.
13. हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से ऐशबाग ईदगाह, ऐशबाग पुल की तरफ दो पहिया वाहनों के अतिरिक्त कोई भी चार पहिया / भारी वाहन नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
14. स्टेशन रोड / कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहनों को मवैया तिराहे से एवरेडी / मिल एरिया की ओर नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि यह वाहन चारबाग / आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें.
15. आलमबाग चौराहे से भारी वाहन (लंगड़ा फाटक) बाबू जगजीवन राम अकादमी, एवरेडी मिल एरिया की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि वाहन आलमबाग/बाराबिरवा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.