लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाने में शराब और बियर की आपूर्ति को लेकर एक करोड़ 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा आपूर्ति करने वाली एक ट्रेडिंग कंपनी ने लाइसेंसी धारकों पर दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में कंपनी के लेखाकार ललित की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इसमें आरोप लगाया गया है कि अप्रैल 2017 से लेकर 31 मार्च 2018 तक टेलीबाग के लाइसेंसी धारक सुरेश यादव की दुकानों पर शराब और बियर की आपूर्ति की थी. यह अपूर्ति 12.12 करोड़ रुपये की थी, लेकिन लाइसेंसी धारक सुरेश यादव ने उन्हें केवल 10.46 करोड़ दिए, जबकि बाकी भुगतान नहीं दिए और टालमटोल करते रहे. पैसे मांगने पर उन्होंने असलहा दिखाकर धमकी भी दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शराब लाइसेंसी ने 1 करोड़ 65 लाख हड़पे
राजधानी के पीजीआई थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें प्रकाश ट्रेडिंग कंपनी में लेखाकार के पद पर तैनात ललित ने मुकदमा दर्ज कराया है. ललित ने आरोप लगाया कि उनकी कंपनी शराब की दुकानों पर बीयर और शराब की आपूर्ति करती है. वर्ष 2017- 18 में टेलीबाग के शराब दुकान के लाइसेंस से सुरेश चंद यादव को भी उसने आपूर्ति की थी. इस दौरान उसका एक करोड़ 65 लाख रुपया भुगतान नहीं दिया गया और मांगने पर उसे असलहा दिखाकर धमकी भी दी गई.
इस धोखाधड़ी के मामले में सुरेश यादव उसके भाई दिनेश यादव, अमित यादव, हनुमान प्रसाद यादव, राजेश यादव, सुनीता यादव को नामजद किया गया है. मुकदमा अमानत में खयानत, जान से मारने की धमकी और धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज किया गया है.