लखनऊ: लखनऊ नगर निगम के द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की सीलिंग के विरुद्ध व्यापारियों में नाराजगी है. व्यापारियों का कहना है कि वह नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ नगर निगम के अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं.
दरअसल, बकाया भुगतान न किए जाने को लेकर लखनऊ नगर निगम प्रशासन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों और दुकानों की सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है. इसके खिलाफ व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की है. व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन की तरफ से उचित निर्णय नहीं लिया गया तो नगर निगम अधिकारियों की इस कार्रवाई के खिलाफ मुख्यालय का घेराव किया जाएगा.
व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के अलावा अन्य सरकारी विभागों पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. प्रगतिशील समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि नगर निगम प्रशासन और बिजली विभाग द्वारा व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है. उनके साथ तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है.
प्रगतिशील समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन लगने से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. व्यापार में काफी घाटा हुआ है. इन कारणों से व्यापारी सरकारी विभागों के बकाया रुपयों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. महामारी से जूझ रहे व्यापारियों को राहत देने के बजाय उनके साथ तानाशाही रवैया बनाया जा रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन से पहले व्यापारियों के सामने ऐसी स्थितियां नहीं थी. वह लोग समय से सरकारी विभागों के रुपयों का भुगतान करते रहे हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने नगर निगम प्रशासन से सीलिंग की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर नगर निगम मुख्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी गई है.