ETV Bharat / state

बिना मास्क वाले लोगों को व्यापारी न बेचे कोई सामान: डीएम अभिषेक प्रकाश

लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को एलडीए सभागार में लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनसे आग्रह किया कि वह किसी भी बिना मास्क वाले व्यक्ति को कोई भी सामान न बेचें.

बैठक में डीएम अभिषेक प्रकाश.
बैठक में डीएम अभिषेक प्रकाश.
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:52 PM IST

लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को एलडीए सभागार में लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनसे आग्रह किया कि वह किसी भी बिना मास्क वाले व्यक्ति को कोई भी सामान न बेचें. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की.

व्यापारी प्रतिनिधियों ने जताया जिलाधिकारी के प्रति आभार
बैठक में जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की बिक्री कर रहे व्यापारियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उसका निराकरण किया. इसके लिए व्यापारी संगठनों ने उनके प्रति आभार भी जताया. व्यापारियों ने उन्हें अवगत कराया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, दूध, सब्जी, खाद्य वस्तुओं, मेडिकल स्टोर व अन्य आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आने वाले सामान के विक्रय कर रहे हैं. व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए. जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि कोविड प्रोटोकॉल का यदि वे पालन करते रहे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.

वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करें व्यापारी
जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं के विक्रय से जुड़े व्यापारीगण बिल्कुल भी परेशान न हो. कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि का अनुपालन कड़ाई से करें. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को कोई वस्तु का विक्रय न किया जाए. साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सिनेशन के लिए जागरूक किया जाए ताकि इस महामारी की चेन को तोड़ा जा सके. बैठक में सतीश अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, अमरनाथ मिश्रा वरिष्ठ महामंत्री व्यापार मंडल, अभिषेक खरे महामंत्री, जितेंद्र सिंह मनीष गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला

लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को एलडीए सभागार में लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनसे आग्रह किया कि वह किसी भी बिना मास्क वाले व्यक्ति को कोई भी सामान न बेचें. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की.

व्यापारी प्रतिनिधियों ने जताया जिलाधिकारी के प्रति आभार
बैठक में जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की बिक्री कर रहे व्यापारियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उसका निराकरण किया. इसके लिए व्यापारी संगठनों ने उनके प्रति आभार भी जताया. व्यापारियों ने उन्हें अवगत कराया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, दूध, सब्जी, खाद्य वस्तुओं, मेडिकल स्टोर व अन्य आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आने वाले सामान के विक्रय कर रहे हैं. व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए. जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि कोविड प्रोटोकॉल का यदि वे पालन करते रहे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.

वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करें व्यापारी
जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं के विक्रय से जुड़े व्यापारीगण बिल्कुल भी परेशान न हो. कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि का अनुपालन कड़ाई से करें. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को कोई वस्तु का विक्रय न किया जाए. साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सिनेशन के लिए जागरूक किया जाए ताकि इस महामारी की चेन को तोड़ा जा सके. बैठक में सतीश अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, अमरनाथ मिश्रा वरिष्ठ महामंत्री व्यापार मंडल, अभिषेक खरे महामंत्री, जितेंद्र सिंह मनीष गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.