लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज ग्रामीण क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला. वहीं इस ट्रैक्टर मार्च को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से व्यवस्था भी की गई थी, जो फेल होती नजर आ रही है. नेशनल हाईवे 30 पर सपा विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर तहसील के ग्राम के लिए जा रहे थे, जिनको पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. इसी दौरान किसान यूनियन के लोग भी किसान के समर्थन में मार्च लेकर पहुंच गए.
इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक, कार्यकर्ताओं और किसान यूनियन की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शन कर रहे लोग आगे जाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं पुलिस उन्हें रोकने में लगी हुई है. जिस वजह से नेशनल हाईवे 30 पूरी तरह जाम हो गया. यहां करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार किसानों के समर्थन में यह मार्च निकाला जा रहा है. सरकार और स्थानीय प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया है लेकिन हम तब तक डटे रहेंगे जब तक किसानों के साथ न्याय नहीं होगा.