ETV Bharat / state

पर्यटन विभाग होटलों की सुविधाओं में कर रहा विस्तार - उत्तर प्रदेस समाचार

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग पर्यटन क्षेत्र में लगातार सुधार कर रहा है, जिससे पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. लखनऊ, रायबरेली, मिर्जापुर, वाराणसी, अयोध्या, कुशीनगर और हरिद्वार में भी पर्यटक होटलों में व्यापक सुधार किया गया है.

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:51 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक बंद रहने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों को खोल दिया गया हैं. हालांकि पर्यटकों के लिए कोरोना वायरस की जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है, लेकिन इस बीच विदेशी पर्यटक पूरी तरह से गायब हो चुके हैं. वहीं, देसी पर्यटकों की संख्या भी अब घटकर आधी रह गई है. ऐसे में अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग भी अपने पर्यटक होटलों में सुविधाओं के विस्तार में लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत मिर्जापुर, रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या यहां तक कि हरिद्वार में भी पर्यटक होटलों में कई नए कार्य किए गए हैं, जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

हरिद्वार में बन रहा पर्यटकों के लिए आलीशान होटल
हरिद्वार की हर की पैड़ी पर पर्यटन विभाग एक आलीशान होटल का निर्माण कार्य करा रहा है. यह होटल अगले साल पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं गंगा किनारे स्थित इस होटल के हर कमरों से पवित्र गंगा नदी का नजारा दिखाई देगा. इस होटल में पांच सितारा होटलों जैसी सारी सुविधाएं पर्यटकों को मिल सकेंगी.

उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के महाप्रबंधक शिवपाल सिंह ने बताया कि इन दिनों पर्यटक होटलों के उच्चीकरण का काम चल रहा है जिससे कि अब आने वाले समय में पर्यटकों को और भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

लखनऊ: कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक बंद रहने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों को खोल दिया गया हैं. हालांकि पर्यटकों के लिए कोरोना वायरस की जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है, लेकिन इस बीच विदेशी पर्यटक पूरी तरह से गायब हो चुके हैं. वहीं, देसी पर्यटकों की संख्या भी अब घटकर आधी रह गई है. ऐसे में अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग भी अपने पर्यटक होटलों में सुविधाओं के विस्तार में लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत मिर्जापुर, रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या यहां तक कि हरिद्वार में भी पर्यटक होटलों में कई नए कार्य किए गए हैं, जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

हरिद्वार में बन रहा पर्यटकों के लिए आलीशान होटल
हरिद्वार की हर की पैड़ी पर पर्यटन विभाग एक आलीशान होटल का निर्माण कार्य करा रहा है. यह होटल अगले साल पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं गंगा किनारे स्थित इस होटल के हर कमरों से पवित्र गंगा नदी का नजारा दिखाई देगा. इस होटल में पांच सितारा होटलों जैसी सारी सुविधाएं पर्यटकों को मिल सकेंगी.

उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के महाप्रबंधक शिवपाल सिंह ने बताया कि इन दिनों पर्यटक होटलों के उच्चीकरण का काम चल रहा है जिससे कि अब आने वाले समय में पर्यटकों को और भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.