ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4487, अब तक 112 की मौत - कोरोना समाचार

यूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,511 तक पहुंच गई. वहीं अब तक कोरोना से 112 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,636 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

lucknow news
यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या.
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:59 AM IST

Updated : May 18, 2020, 5:47 PM IST

लखनऊः यूपी में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4511 पहुंच गया. साथ ही 112 लोगों की दुर्भाग्यवश मौत हो गई है, जबकि 2636 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1763 ऐक्टिव केस हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हॉटस्पॉट और नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सर्विलांस का काम चल रहा है. अब तक 79,825 टीम द्वारा 65,5876 घरों का सर्वेक्षण किया गया है. इसमें 3 करोड़ 23 लाख 9 हजार 498 लोगों का सर्वेक्षण हुआ है. प्रवासी मजदूर लगातार प्रदेश लौट रहे हैं. उनकी स्क्रीनिंग कराया जा रहा है. लक्षण रहित पाए जाने पर उन्हें 21 दिन के होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है. प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 10,601 है. इसके साथ ही 1978 मरीजों को आइसोलेशन पर प्रदेश भर में भर्ती किया गया है.

लखनऊः यूपी में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4511 पहुंच गया. साथ ही 112 लोगों की दुर्भाग्यवश मौत हो गई है, जबकि 2636 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1763 ऐक्टिव केस हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हॉटस्पॉट और नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सर्विलांस का काम चल रहा है. अब तक 79,825 टीम द्वारा 65,5876 घरों का सर्वेक्षण किया गया है. इसमें 3 करोड़ 23 लाख 9 हजार 498 लोगों का सर्वेक्षण हुआ है. प्रवासी मजदूर लगातार प्रदेश लौट रहे हैं. उनकी स्क्रीनिंग कराया जा रहा है. लक्षण रहित पाए जाने पर उन्हें 21 दिन के होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है. प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 10,601 है. इसके साथ ही 1978 मरीजों को आइसोलेशन पर प्रदेश भर में भर्ती किया गया है.

Last Updated : May 18, 2020, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.