लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें लगातार बढ़ती जा रही है. लखनऊ में गुरुवार को केजीएमयू की तरफ से दी गई पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में 22 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद इनको लेवल कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.
दरअसल, बीते दिनों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज आए. सदर व नजीराबाद से मरीजों के आने के बाद यह निर्णय लिया गया कि सदर व नजीराबाद क्षेत्र में कोरोना वायरस के लिए सैंपल की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके बाद सैंपल रोजाना भेजे जा रहे हैं. इसके बाद गुरुवार की शाम को 22 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं.
राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के कुल 22 नए मरीज सामने आए हैं. इसमें ज्यादातर सदर व नसीराबाद क्षेत्र के हैं. हालांकि मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों के कॉन्टैक्ट में आए हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. लखनऊ में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 हो गई है.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार